महापौर ने बस में व्यापारियों और नागरिकों के साथ ही यात्रा क़र किया श्री राम मन्दिर अयोध्या का दर्शन
महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के नेतृत्व में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता संयोजन में व्यापारियों सहित लगभग 300 लोगों ने लिया दर्शन लाभ
दिनेश चंद्र मिश्र,मंडल प्रभारी : गोरखपुर। भाजपा के द्वारा महापौर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के अगुआई में महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के संयोजन में गोरखपुर से लगभग 300 लोगों ने श्री राम मन्दिर अयोध्या के दर्शन किए। जिसमें महापौर ने बस में व्यापारियों और नागरिकों के साथ ही यात्रा किया।
यह भी पढ़ें :मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस पूर्ण श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
यात्रा के दौरान सभी ने अपनी समस्याओं को और सुझावों को उनके सम्मुख रखा, गले की समस्या ले बाद भी उन्होंने सबकी बातें का जवाब दिया और समाधान का आश्वासन भी दिया।रेती रोड पर यूरिनल ना होने की समस्या हो या मच्छरों के प्रकोप की बात हो सभी विषयों पर मंथन हुआ।
महापौर ने गोलघर में प्रस्तावित नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के संदर्भ में व्यापारियों की चिन्ता के बारे में बातचीत किया और कहा कि अगर जलकल बिल्डिंग की दुकानों को तोड़ा जाना प्रस्तावित है तो सबसे पहले तो जब तक कॉम्प्लेक्स ना बन जाए ,तब तक दुकानों को तोड़ा ना जाए और जिन व्यापारियों की दुकानें तोड़ी जाएंगी उन्हें, नए कॉम्प्लेक्स में दुकानें दी जाएं।
महापौर ने कहां कि हम व्यापारियों की परेशानियों को समझाते हैं और उन्होंने आश्वस्त किया कि कॉम्प्लेक्स बनने के बाद ही दुकानें तोड़ी जाएंगी और जिन दुकानों को हटाया जायेगा, उन्हे प्राथमिकता के आधार पर नए भवन में दुकानें दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें :मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस पूर्ण श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया