महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर एम आई एम के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर किया याद

राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी को काम मे लाना, देश की उन्नति के लिए आवश्यक है - महात्मा गांधी

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  भागलपुर (बिहार)।  महात्मा गांधी की 154 सी जयंती के अवसर पर एमआईएम भागलपुर इकाई द्वारा महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूज्य बापूजी की जयंती एमआईएम के प्रदेश सचिव संजीव सुमन के नेतृत्व में मनाई गई। इस मौके पर एमआईएम के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

यह भी पढ़ें : अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने अपने ब्रेन हेमरेज के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा

वहीं एमआईएम के भागलपुर शाखा के जिला संयोजक हाजी शाहीन ने अपने संबोधन में कहा, कि महात्मा गांधी का देश को आजादी दिलाने में एक अहम भूमिका रही है ,और उनकी नीति भी अहिंसा की रही है। उनके विचारों से हम लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। गांधी जी ने हिंदी पर जोर देते हुए कहा था, कि राष्ट्रीय व्यवहार में हिंदी को काम मे लाना देश की उन्नति के लिए आवश्यक है। साथ ही युवा प्रदेश सचिव संजीव सुमन ने कहा कि बापू हमें देश की एकता  अखंडता व भाईचारे की सीख देता है। सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। अतः हम लोगों को उनके नीति और विचारों को अपनाना चाहिए। श्री सुमन ने कहा महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के रास्ते पर हम लोगों को चलना चाहिए। देश में बेहतर दिशा और दशा देने का काम महात्मा गांधी ने किया है। भारत को आजाद कराने में उनकी अहम भूमिका रही है। महात्मा गांधी के बताएं सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही देश को फिर से एक विकासशील देश बना सकते हैं। इसलिए हमें उन्हें प्रेरणा स्रोत मानकर उनके विचारों को अमल मे लाना चाहिए। इस दौरान युवा जिला उपाध्यक्ष जोहर शाहिद  जिला प्रवक्ता सम्श तबरेज, रशीद ,शाहजहां, नावेद आरफी,अहमद मुशर्रफ, सैयद साउद अख्तर ,डॉक्टर मनीष राज, कृष्णा, अनादि,मुकेश, संतोष आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने अपने ब्रेन हेमरेज के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा