महराजगंज में होगी ई-ऑफिस की स्थापना, कार्य निस्तारण में होगी शीघ्रता, नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
अधिकारियों को चार दिन के अंदर लॉगिन से पत्रावली का करना होगा निस्तारण
मुकेश कुमार साहनी, क्राइम रिपोर्टर : महराजगंज। अब महीनो तक अधिकारियों और बाबू के टेबल पर नहीं पड़ी रहेगी फाइल। अब सरकारी कार्यालय में फरियादियों को महीनों चक्कर लगाने की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। सरकार ने अधिकारियों और बाबुओं की हीलाहवाली पर अंकुश लगाने के लिए ई-ऑफिस की शुरुआत कर दी है। अब अधिकारियों को चार दिन के अंदर लॉगिन से पत्रावली का निस्तारण करना होगा।
यह भी पढ़ें :वित्त राज मंत्री पंकज चौधरी का भारतीय जीवन बीमा संगठन ने किया सम्मानित
ऐसा न करने पर उच्चाधिकारियों के द्वारा समीक्षा भी की जाएगी। जिलाधिकारी कार्यालय को ई-ऑफिस बनाने का काम तेजी से चल रहा है अधिकारियों और उनके सहायकों का डिजिटल हस्ताक्षर व लॉगिन आईडी तैयार कराई जा रही है।इस परिवर्तन से फरियादियों को महीनों तक कार्यालय के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी ।
पहले महीनों तक फाइल कभी बाबू तो कभी अधिकारी की टेबल पर पड़ी रहती थी। इसके जब फरियादी उच्चाधिकारियों से शिकायत करता था तो पहले कई दिन फाइल को तलाशने में लग जाता था। इसके बाद फाइल मिल गई तो अधिकारी बाबू की गलती बता देते और बाबू अधिकारियों द्वारा आपत्ति लगाने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया करते थे। इसी समस्या को देखते हुए पूरे प्रदेश में ई-ऑफिस का काम शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें :वित्त राज मंत्री पंकज चौधरी का भारतीय जीवन बीमा संगठन ने किया सम्मानित