मनरेगा पोर्टल पर पुराने कार्य का फोटो अपलोड कर कराया भुगतान
शौचालय निर्माण कार्य का पूराना फोटो अपलोड कर प्रतिदिन मजदूरों की हाजिरी भी लगाई गई है
राहुल शर्मा, हाटा। मनरेगा के तहत छह माह पहले कराए गए कार्य का पुराना फोटो अपलोड कर दोबारा भुगतान कराने की साजिश की गई है। इसका खुलासा एक से पांच अगस्त तक सुकरौली विकास खंड के देवकली गांव के मनरेगा पोर्टल मास्टर रोल संख्या 4021 पर अपलोड फोटो से हुआ है।
यह भी पढ़ें :पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने व हत्या का प्रयास करने के आरोप में 15 हजार रूपये का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार
मनरेगा पोर्टल पर अपलोड किए गए फोटो और आंकड़ों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय देवकली में शौचालय का निर्माण वर्तमान समय में चल रहा है। जबकि विद्यालय में करीब छह माह पहले ही शौचालय का निर्माण हो चुका है और उस मद में मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का भुगतान भी हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार उस कार्य को दिखा कर अब दुबारा भुगतान कराना चाहते है।
प्राथमिक विद्यालय देवकली के परिसर में करीब छह माह पहले शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसके मजदूरी मद का भुगतान मनरेगा योजना के तहत 11613 रुपया हो चुका है। उसी कार्य पर दोबारा भुगतान कराने के लिए मनरेगा योजना के तहत मास्टर रोल निकाल कर वर्तमान समय में कार्य होना बताया जा रहा है। दिनांक एक अगस्त से लेकर पांच अगस्त तक शौचालय निर्माण कार्य का पूराना फोटो अपलोड कर प्रतिदिन मजदूरों की हाजिरी भी लगाई गई है।
इस संबंध में डीसी मनरेगा राकेश कुमार ने बताया जो कार्य पूर्ण हो चुका है। उस पर पुराना फोटो लगा कर हाजिरी लगाना गलत है। हमने भी पोर्टल पर चेक किया है। संबंधित लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करवा रहा हूं। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने व हत्या का प्रयास करने के आरोप में 15 हजार रूपये का इनामिया पशु तस्कर गिरफ्तार