मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में धांधली का आरोप

किसी भी कार्य स्थल पर सीआईबी बोर्ड नहीं लगाए गए हैं

अखिलेश राय,महराजगंज। जनपद महराजगंज के परतावल विकास खंड के ग्राम पंचायत बसवार में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में जमकर धांधली का आरोप लगा है। लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें :निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

आरोप है कि मनरेगा के तहत जितने भी कार्य कराए गए हैं, उनमें से किसी भी कार्य स्थल पर सीआईबी बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। ग्राम सभा में स्थित गाटा संख्या 337 पोखरी का भी है।

बीते माह अप्रैल मई में मनरेगा के तहत उक्त पोखरी का सुंदरीकरण कराया गया है। जिसके एवज में 3 लाख 32 हजार 580 रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है। ग्राम प्रधान के अनुसार एक माह के भीतर ही बांध क्षतिग्रस्त हो गया और पोखरी समतल हो गई है। ग्रामीण मिथिलापति, संतोष सिंह, मामून, देवेन्द्र सिंह, सोनू निषाद, आदि ने बताया कि बंधा बंधवाने के नाम पर जेसीबी मशीन लगाकर सैकड़ो ट्राली मिट्टी बेच दी गई। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें :निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ