मतगणना की तैयारियों के संदर्भ में डीएम ने मीडिया से किए वार्ता

मतगणना के अपराह्न 01 से 02 बजे तक पूर्ण हो जाने की आशा, मतगणना स्थल के आस–पास धारा 144 लागू रहेगा।

मुकेश साहनी, क्राइम रिपोर्टर : महाराजगंज। महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया की मतगणना संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज गोल चक्कर से कलेक्ट्रेट तक के मार्ग को “नो व्हीकल जोन” घोषित किया गया है। साथ ही सभी मुख्य द्वारों पर जांच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें :शराब की दुकान के बगल में अचेतावस्था में मिला युवक, मौत

उन्होंने कहा कि विधानसभा 315 फरेंदा और विधानसभा 317–सिसवा के लिए गेट संख्या 01 से प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 319–पनियरा के लिए गेट संख्या 02, 318–महराजगंज के लिए गेट संख्या 04 और 316–नौतनवां के लिए गेट संख्या 05 से प्रवेश दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा वार 14 टेबल पर ईवीएम की, 09 टेबल पर पोस्टल बैलेट की और 10 टेबल पर ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी।

पूरी मतगणना का पर्यवेक्षण मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 02 प्रेक्षकगण द्वारा किया जायेगा। साथ ही तीन कम्युनिकेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है। प्रथम सेंटर चुनाव आयोग एवं सामान्यजन से प्राप्त शिकायतों हेतु स्थापित किया गया है।

दूसरा सेंटर मीडिया कम्युनिकेशन सेंटर है और तीसरा सेंटर पब्लिक कम्युनिकेशन सेंटर है, जिससे अभिकर्ता आदि फोन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 04 जून को 08 बजे तक प्राप्त सभी ईटीपीबीएस की गणना की जायेगी। विधानसभा में मतगणना 27 राउंड में, नौतनवा में 28 राउंड में, सिसवा में 31 राउंड में और पनियरा व महराजगंज में 32–32 राउंड में पूर्ण हो जायेगी।

मतगणना के अपराह्न 01 से 02 बजे तक पूर्ण हो जाने की आशा है। जिलाधिकारी ने बताया कि 04 जून को कलेक्ट्रेट परिसर और इसके आस–पास धारा 144 लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें :शराब की दुकान के बगल में अचेतावस्था में मिला युवक, मौत