मणिन्द्र दुबे पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ब्लाक दुदही के चुने गए अध्यक्ष एवं अनवर हक को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी

पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब-गोविन्द मिश्र

tv9भारत समाचार : कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। दुदही नगर पंचायत के एक स्कूल में पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ब्लाक ईकाई दुदही की बैठक हुई। बैठक में मणिन्द्र दुबे को ब्लाक अध्यक्ष दुदही व अनवर हक को महामंत्री चुना गया। बैठक में पत्रकारों के सदस्यता, समूह बीमा, संगठन विस्तार एवं पत्रकारों के उत्पीड़न समेत अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।

यह भी पढ़े :घरौनी प्रमाण पत्र पाकर भू स्वामियों के चेहरे खिले,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे पीएम सीएम

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई तमकुहीराज के संरक्षक पंडित गोविन्द मिश्र ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। पत्रकारिता बहुत ही चुनौती पूर्ण कार्य है। ऐसे हम सभी पत्रकारों को जागरूक व एकजुट होकर पत्रकारिता के साख को बचाने के प्रति सचेत होने की जरूरत है।

पूर्वाचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कुशीनगर के जिलाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने कहा कि समाज के उपेक्षित वर्ग की आवाज व समाज में व्याप्त भ्रष्टचार को पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर कर समाज को नई दिशा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने का काम करता है। मगर पत्रकार आज भी सरकारी मूलभूत सुविधाओ से उपेक्षित है। ऐसे में संगठन पत्रकारों के हित में संगठन समूह बीमा कराने का निर्णय लिया है। जिससे पत्रकारों के गंभीर बीमार होने तथा दुर्घटना होने पर उन्हे इसका लाभ मिल सके ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील तमकुहीराज के संरक्षक शिवशंकर सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि आज पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ गई है। ऐसे में पत्रकारो को निष्पक्ष होकर खबरें लिखनी चाहिए। ताकि आमजन में पत्रकारिता की साख बनी रहें। अगर पत्रकारों का उत्पीड़न हुआ तो संगठन पत्रकार हित में हर लड़ाई लडने के लिए तैयार है।

तहसील अध्यक्ष दीपक कुमार पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता बहुत ही कठिन है। ऐसे में पत्रकारों को निष्पक्ष होकर खबरें लिखनी चाहिए। ताकि पत्रकारिता की साख बनी रहे। बैठक में पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ब्लाक इकाई दुदही का गठन किया गया।

जिसमें मणिन्द्र दुबे को दुदही ब्लॉक का अध्यक्ष व अनवर हक को महामंत्री, हरिगोपाल मिश्र, अविनाश जायसवाल, हेमंत मधुप व डीके यादव को संरक्षक, संजय गुप्ता एवं अरविंद मद्धेशिया को उपाध्यक्ष, सोनू गुप्ता को कोषाध्यक्ष, टीपू सुल्तान को मीडिया प्रभारी, दिनेश गुप्ता, पप्पू सिंह राजपूत, अंगेश कुशवाहा, कमलेश खरवार, एकलाख अहमद, नौशाद अली, आतिश अली, उपेंद्र सिंह व करुणानिधि तिवारी को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष विरेश राय व अंगेश कुशवाहा ने किया।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र पांडेय, रविंदर तिवारी, अभय तिवारी, रामप्रवेश पटेल, प्रियेश राय, मोहमद शमीम, सेराज अहमद, धर्मानंद, कैलाश प्रसाद, अखिलेश सिंह, रामाधार कुशवाहा, रामानंद सिंह, जितेंद्र चौबे, हरकेश चौबे आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :घरौनी प्रमाण पत्र पाकर भू स्वामियों के चेहरे खिले,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे पीएम सीएम