भ्रष्टाचार : ग्रामीणों के विरोध पर सड़क निर्माण में जांच के दौरान मिली अनियमितता
सड़क पर हाथ रगड़ने और पैर मारने भर से ही सड़क की गिट्टियां उखड़ती नजर आयी
रवि राय,जिला संवाददाता :फाजिलनगर/कुशीनगर। फाजिलनगर ब्लाॅक के पगरा पड़री गांव के ग्रामीणों ने बसंतपुर चौराहे से आगे दो किलोमीटर लंबी पिच सड़क का निर्माण रोक दिया है। आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था ने घटिया सामग्री का प्रयोग किया है। सड़क इतनी खराब बनी है कि हाथ और पैर से रगड़ने पर ही सड़क की गिट्टियां उखड़ जा रही हैं।
यह भी पढ़ें :प्रेम संबंध बना युवक की नृशंस हत्या की वजह , नदी में गला काटकर फेंका
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पगरा पड़री गांव में पीडब्ल्यूडी के चयनित ठेकेदार को बसंतपुर चौराहे से आगे करीब दो किलोमीटर की दूरी तक के मार्ग को बनाने का काम सौंपा गया था। लेकिन मंगलवार को मौके पर गए ग्रामीणों ने जब सड़क की गुणवत्ता देखने का प्रयास किया तो पता चला कि सिर्फ हाथ रगड़ने और पैर मारने भर से ही सड़क की गिट्टियां उखड़ जा रही हैं। मानक विहीन सड़क निर्माण कार्य को देखकर ग्रामीणों ने ठेकेदार की तरफ से कराए जा रहे सड़क निर्माण के काम का विरोध करते हुए उसे रोक दिया।
इस गांव के निवासी दुर्गेश कुमार और सोनू प्रजापति ने बताया कि तीन दिन पूर्व से ठेकेदार सड़क निर्माण का काम कर रहे हैं। ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने में घटिया समाग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क बनाने में सही समाग्री का उपयोग नहीं होने पर गांव के सभी लोग विरोध विशेष रूप से पर उतरेंगे।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय झा ने बताया कि ठेकेदार के किए काम की गुणवत्ता को जांचने पर ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया गया है।विभाग ने ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस भेजा हैं। उपयोग किए जा रहे घटिया समाग्री को वापस करा दिया गया है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि इसको सही कराने के बाद ही आगे का काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :प्रेम संबंध बना युवक की नृशंस हत्या की वजह , नदी में गला काटकर फेंका