भुल्लनपुर पीएसी जवानों को ब्रम्हकुमारी संस्थान और निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इण्टर कॉलेज की बहनों ने राखी बांध कर लिया सुरक्षा का वचन
पुलिस कर्मियों और चिकित्सकों में यह समानता है कि दोनो 'इमरजेंसी' सेवाएं प्रदान करते हैं। - पंकज पाण्डेय
दिनेश चंद्र मिश्र,वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एनएमओ-आईएमएस, बीएचयू में अध्ययनरत एमबीबीएस की छात्राओं ने रक्षकों का रक्षा सूत्र कार्यक्रम के अन्तर्गत सेनानायक पंकज कुमार पांडेय आईपीएस के साथ-साथ वाहिनी के अन्य जवानों को परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी।
यह भी पढ़ें :श्रावण मास के अंतिम महीने में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार घर- घर में सत्यनारायण व्रत कथा का हुआ आयोजन
वहीं ब्रह्मकुमारी संस्थान की ब्रह्मकुमारी बहनों ने व अमर उजाला की पहल पर महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने भी जवानों को रक्षासूत्र बांध कर उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। जवानों ने भी बदले में बहनों को सुरक्षा का वचन दिया।
सभी बहनों ने इस मौके पर समस्त जवानों को मिठाई खिलाई तथा जवानों ने सभी बहनों को चाकलेट प्रदान की। इस मौके पर वाहिनीं सेनानायक पंकज पाण्डेय ने कहा कि पुलिस कर्मियों और चिकित्सकों में यह समानता है कि दोनो ‘इमरजेंसी’ सेवाएं प्रदान करते हैं। पुलिसकर्मी प्रत्येक पर्व एवं त्यौहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की हिफाजत में लगे रहते हैं तथा चिकित्सक रोगियों का निरंतर उपचार करने में व्यस्त रहते हैं व सेवा कर समाज को स्वस्थ रखने में योगदान देते हैं।
उन्होंने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई एवं समय प्रबंधन पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए प्रेरित किया साथ ही किसी प्रकार की समस्या हो तो डायल 112 या फिर वुमेन्स हेल्पलाइन नंबर 1090 पर बेहिचक फोन करने हेतु प्रेरित किया साथ ही बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आप सभी की सुरक्षा एवं मदद के लिए सदैव तत्पर मिलेगी।
उक्त रक्षाबंधन कार्यक्रम में सेनानायक पंकज पाण्डेय सहित वाहिनीं के अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में जवान सम्मिलित हुए। पीएसी जवानों ने यह रक्षाबंधन कार्यक्रम सभी बहनों को आभार प्रकट करते हुए समाप्त किया।
यह भी पढ़ें :श्रावण मास के अंतिम महीने में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार घर- घर में सत्यनारायण व्रत कथा का हुआ आयोजन