भुल्लनपुर पीएसी के तत्वाधान में आयोजित तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता के समापन
पदक अलंकरण समारोह में आयोजन सचिव पंकज पाण्डेय ने प्रतिभागियों को पदकों से नवाजा
दिनेश चन्द्र मिश्र, विशेष संवाददाता tv9भारत समाचार :भुल्लनपुर,वाराणसी/उप्र। 34वीं वाहिनी पीएसी, भुल्लनपुर वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित, चार दिवसीय 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता-2024 के समापन के पश्चात आयोजन सचिव/सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ द्वारा भव्य पदक अलंकरण समारोह आयोजित कर शीर्ष प्रतिभागियों को विभिन्न पदकों से अलंकृत कर पुरस्कृत किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया गया।
यह भी पढ़ें :अयोध्या में गरजे योगी, कहा- ”जिन्हे अत्याचार में भी वोट बैंक दिखाई देता है, वो आपके हितैषी कैसे हो सकते हैं”
चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप तैराकी में 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी ने कुल 153 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 42वीं वाहिनी नैनी 126 अंक के साथ द्वितीय व चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज ने 64 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम चैम्पियनशिप डाइविंग प्रतियोगिता में 42वीं वाहिनी पीएसी ने कुल 14 अंक हासिल कर प्रथम, 36वीं वाहिनी रामनगर वाराणसी ने 12 अंक के साथ द्वितीय व चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज ने 09 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं वाटर पोलो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 34वीं वाहिनी भुल्लनपुर व 42वीं वाहिनी नैनी के मध्य खेला गया जिसमें 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी ने दलनायक ब्रजेश कुमार राय के नेतृत्व में 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज को 07—05 गोल के अन्तर से मात देते हुए शील्ड अपने नाम किया।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 42वीं वाहिनी पीएसी के सूरजकांत ने सर्वोत्तम तैराक व जयप्रकाश सिंह ने सर्वोत्तम डाईवर का खिताब अपने नाम किया। वहीं 34वीं वाहिनी के रिषभ पाठक ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल की रेस मात्र 31 सेकन्ड में पूरी करते हुए अव्वल रहे।
प्रतियोगिता का समापन एवं पदक अलंकरण समारोह बीएचयू परिसर वाराणसी के तरणताल में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन सचिव ‘आईपीएस’ पंकज पाण्डेय ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वी, 33वी, 34वी, 36वी, 37वी, 39वी, 42वी तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 289 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि/आयोजन सचिव, पंकज पाण्डेय, आईपीएस, द्वारा समारोह के दौरान प्रतिभागियों के खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी व विजयी टीमों एवं विजेता खिलाड़ियों को भव्यता पूर्वक पदकों से अलंकृत किया।
इस पदक अलंकरण समारोह के दौरान शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, दलनायक, बृजेश राय, बदन यादव, सहायक शिविरपाल मुन्नीलाल, सूबेदार मेजर गोपाल जी दूबे, से0नि0 मु0आ0 कवीन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारी, सभी टीमों के टीम मैनेजर्स/कोच, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :अयोध्या में गरजे योगी, कहा- ”जिन्हे अत्याचार में भी वोट बैंक दिखाई देता है, वो आपके हितैषी कैसे हो सकते हैं”