भीषण गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी से परेसान है यात्री

डीआरएम की मौजूदगी में भड़का रेल यात्रियों का गुस्सा

अखिलेश राय, सम्पादक व प्रभारी (उ.प्र.):अयोध्या। भीषण गर्मी में यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी भारी पड़ रही है। सोमवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर मेले जैसा नजारा दिखाई दिया। गुजरात सूरत से आने वाली मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस के घंटों लेट पहुंचने से यात्रियों का गुस्सा भड़क गया। यह हाल तब था जब डीआरएम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे।

यह भी पढ़े :नवनिर्मित नगर पंचायत भवन का अध्यक्ष ने विधि विधान से पूजा- पाठ करवाकर किया शुभारंभ

सोमवार को यहां सूरत – मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस को निर्धारित समय 6:35 बजे पहुंच जाना चाहिए था। सुबह ही लोग आगे की यात्रा के दौरान यहां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पहले बताया गया कि ट्रेन आधे घंटे लेट है तो यात्री सामान्य रहे। इसके बाद नौ बजे जानकारी दी गई कि ट्रेन अब 11 बजे आयेगी। इतनी विलम्ब से सूचना को लेकर यात्री भड़क गए।

पूछताछ काउंटर पर खूब झक-झक हुई। ट्रेन के विलम्ब से आने के कारण पूरा प्लेट नम्बर एक यात्रियों से ठसाठस भरा रहा। हालात यह थी कि डीआरएम को इधर से ले जाने के बजाए दूसरे रास्ते से ले जाया गया। हालांकि उन्होंने भीड़ देख अधिकारियों से पूछा भी तो ट्रेन लेट होने की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े :नवनिर्मित नगर पंचायत भवन का अध्यक्ष ने विधि विधान से पूजा- पाठ करवाकर किया शुभारंभ