भीम आर्मी प्रमुख पर हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर हमले के विरोध में गुस्सा हैं कार्यकर्ता
देवरिया। आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर हमले के विरोध में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया।
यह भी पढ़ें : अधूरी सडक व पुलिया का होगा निर्माण, स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा रामगांव
भीम आर्मी प्रमुख पर पर हुए हमले को लेकर कार्यकर्ताओं में उबाल है। इसी के तहत गुरुवार को नगर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सुभाष चौक से विकास भवन होते हुए कार्यकर्ता कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। नारेबाजी सुनकर बाहर निकले एसडीएम सदर सौरभ सिंह को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद पर हमला प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था की नजीर है। इसी वर्ष 20 जनवरी को भी उनके उपर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें वह बाल बाल बच गए। तब भी प्रदेश सरकार से सुरक्षा की मांग की गई थी लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। जिसका नतीजा कल दुबारा जानलेवा हमला हो गया। वह तो संयोग अच्छा था कि गोली कहीं और नहीं लगी। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल से मांग है कि अविलंब भीम आर्मी प्रमुख हमारे नेता को जरूरी सुरक्षा दी जाए। जान लेने के उद्देश्य से यह हमला हुआ था। जिसकी फायरिंग के निशान उनके वाहन पर भी है।
विरोध प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, संदीप कुमार, राकेश रावण, विंध्याचल प्रसाद, राहुल गौतम, विक्रांत कुमार, रुदल कुमार, दीपक कुमार, मुन्ना कुमार गौतम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अधूरी सडक व पुलिया का होगा निर्माण, स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा रामगांव