भारत संकल्प यात्रा के तहत आवास की चाभी और आयुष्मान कार्ड किया गया वितरित
200 से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और लाभार्थियों को आवास की चाभी और प्रमाण पत्र दिए गए
दुर्गेश राय, जिला प्रभारी :कुशीनगर /कोटवा बाजार। क्षेत्र के मोती छपरा और मठिया आलम गांव में गुरुवार को भारत संकल्प यात्रा के क्रम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों में आवास की चाभी और आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें :अयोध्या में जोधपुर के 600 किलो देसी घी से होगी रामलाल की महाआरती
भाजपा सरकार में आवास, पेंशन, खाद्यान्न व किसान सम्मान निधि समेत अन्य सभी योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंच रही है। इससे सभी लोगों का विकास हो रहा है। कार्यक्रम को शेषनाथ यादव, बीडीओ ऊषा पाल, डाॅ. रामअधार राजभर, बृजेश मिश्रा आदि ने संबोधित किया।
“भाजपा सरकार बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है ” -ब्लाॅक प्रमुख बिंदु देवी
कार्यक्रम के सम्बोधन के बाद ग्राम पंचायत मठिया आलम के 200 से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और गांव के जितेंद्र , नागेंद्र, अजय, प्रह्लाद, अशोक और मोती छपरा गांव के सौबुन निशा,जवीजउल्लाह, अकलम, सहनाज आदि लाभार्थियों को आवास की चाभी और प्रमाण पत्र दिया गया।
इस दौरान हरगोविंद रौनियार, एडीओ पंचायत मोहन सिंह, सचिव रामविनय यादव, मोती छपरा के ग्राम प्रधान पप्पू अंसारी, शैलेंद्र मल्ल, मठिया आलम के ग्राम प्रधान चंद्रिका कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :अयोध्या में जोधपुर के 600 किलो देसी घी से होगी रामलाल की महाआरती