भारती कम्युनिस्ट पार्टी की जिला काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव पारित मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
कामरेड शमशेर बहादुर सिंह यादव के निधन से प्रदेश पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। -
tv9भारत समाचार : कृष्णा यादव, तमकुही / कुशीनगर। भारती कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल कुशीनगर की आपातकालीन बैठक तमकुही राज में वरिष्ठ भाकपा नेता का0 लल्लराय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। राज्य काउंसिल सदस्य उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नेता कामरेड शमशेर बहादुर सिंह यादव का अचानक 10 जनवरी 2025 को निधन हो जाने के कारण भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को उत्तर प्रदेश में अपूर्णीय क्षति हुई है।
कामरेड यादव के निधन पर तमकुही राज में जिला काउंसिल कुशीनगर द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री कामरेड मतीउल्लाह सिद्दीकी ने कहा कि कामरेड शमशेर बहादुर सिंह यादव के निधन से प्रदेश पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है।
कामरेड लल्लन राय ने कहा कि का0 यादव बहुत पुराने साथी थे उत्तर प्रदेश राज्य काउंसिल में जो हमेशा गरीबों पिछडो मजदूरों की लड़ाई को लेकर लड़ते थे आज वह जुझारू कामरेड साथी हमारे बीच नहीं रहे उनका जाना पार्टी के लिए गहरी क्षति हुई है।
शोकसभा में कॉमरेड ईस्लाम अंसारी सुदामा यादव एडवोकेट घनश्याम कुशवाहा लल्लन राय हरिशंकर यादव मदन यादव सुरेश कुमार गौड़ सुभाष चंद्र यादव रमेश यादव छोटे लाल यादव आदि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में हॉस्टल आवेदन की तारीख़ बढ़ी, समर्थ पोर्टल पर करना होंगा रजिस्ट्रेशन।