भारतीय बीज विज्ञान संस्थान एवं राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो, मऊ में आत्मा, भोजपुर, बिहार से आए कृषकों ने किया प्रयोगशाला एवं प्रक्षेत्र भ्रमण
दुर्गेश राय, मऊ। भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् – भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, कुशमौर, मऊ में पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 4 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो के प्रधान वैज्ञानिक डॉ हर्षवर्धन सिंह ने बीज उत्पादन में जैव उर्वरकों के कुशल उपयोग एवं लाभकारी सूक्ष्मजीवों का कृषि में महत्त्व के बारे में कृषकों को विस्तार से बताया।
यह भी पढ़ें :रास्ते की भूमि को अवरोध करके पक्का निर्माण करने के विरोध में धरना प्रदर्शन व सभा
जिसका किसान गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन में उपयोग कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। कृषकों ने भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, मऊ में बीज प्रसंस्करण, बीज गोदाम इकाई और बीज उत्पादन भूखंडों का क्षेत्रीय दौरा किया। कृषकों ने बीज प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में बीज गुणवत्ता निर्धारण की प्रायोगिक तकनीकें सीखीं।
वैज्ञानिक डॉ आलोक कुमार ने बीज के गुणवत्ता निर्धारण के लिए प्रायोगिक तकनीकें जैसे कि बीज में नमी प्रतिशत एवं अंकुरण प्रतिशत की जाँच कैसे करें आदि की जानकारी प्रदान की।
संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अंजनी कुमार सिंह ने कृषकों को प्रक्षेत्र में बोए गए धान के विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी दी।संस्थान के अन्य वैज्ञानिकों के साथ कृषकों ने अपने शंका के समाधान किए तथा लाभान्वित हुए।
यह भी पढ़ें :रास्ते की भूमि को अवरोध करके पक्का निर्माण करने के विरोध में धरना प्रदर्शन व सभा