भारतवर्ष में मजबूत सरकार बनाने के लिए बंगाल प्रदेश के टीएमसी नेता ममता बनर्जी की होगी अहम भूमिका
किसी भी गठबंधन दल को बहुमत की सीट नहीं मिलने वाली है- सर्वे रिपोर्ट : छोटे-छोटे दलों को मिलकर ही बनेगी भारत मजबूत सरकार
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : tv9 भारत समाचार : लोकसभा चुनाव समीकरण :बंगाल। भारतवर्ष में लोकतंत्र की मजबूत सरकार के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों चुनाव मैदान में अपनी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। सबके भाग्य का फैसला मत पेटिका ई,बी,एम , में बंद हो चुका है 4 जून को मतगणना के बाद चौकाने वाला रिजल्ट सामने आने वाला है। जिसमें किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा पार करना मुश्किल लग रहा है।ऐसी स्थिति में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सहयोग के बिना सरकार किसी की बनने वाली नहीं है।
यह भी पढ़ें :4 जून को आएंगे नतीजे, एग्जिट पोल को आम मतदाता ने नकारा
सर्व विदित कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगर जरूरत पड़ी तो इंडिया गठबंधन को समर्थन देकर बाहर से सरकार बनाने में सहयोग देने का वादा भी किया है। साथ ही क्षेत्रीय छोटे-छोटे दल भी बहुत कम संख्या में चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। ऐसी स्थिति में त्रिशंकु सरकार की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है।
अगर बाहर से समर्थन एनडीए या इंडिया किसी भी दल को छोटे-छोटे दल समर्थन देते हैं तो वह दल सरकार बना सकती है। परंतु इस चुनाव के परिणाम आने के बाद ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री का चेहरा नया होगा अगर सच्ची खबरों के अंश पर नजर डाली जाए तो लोकसभा की कल 543 सीटों में भारतीय जनता पार्टी सहित एनडीए गठबंधन को 206 इंडिया गठबंधन को 253 तथा अन्य दलों को 84 सीट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
जिसमें अकेले टीएमसी को 30 सीट मिलने की काफी संभावना है अगर परिणाम इस तरह के चौंकाने वाले आए तो भारतवर्ष में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलने का असर नहीं है ऐसी स्थिति में भारत राष्ट्र की सरकार बनाने में ममता बनर्जी की आम भूमिका देखी जाएगी।
यह भी पढ़ें :4 जून को आएंगे नतीजे, एग्जिट पोल को आम मतदाता ने नकारा