भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता TV9 BHARAT SAMACHAR
आरपीएफ ने 118 बोतल शराब की बरामद
भागलपुर बिहार | आरपीएफ ने दो अलग-अलग मामलों में 118 बोतल शराब बरामद की। कार्रवाई में चार युवकों को शराब लाने के आरोप में पकड़ा। जिन्हें उत्पाद विभाग के हवाले कर मामला दर्ज कर लिया गया। शुक्रवार को ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस से चार युवकों पर संदेह होने पर पूछताछ की गई। संदेह के आधार पर युवकों को उनके बैग सहित उतारा गया। युवकों के बैग से आरपीएफ ने बीयर, रम, वोडका व व्हिस्की की बोतल बरामद की। चारों की पहचान नारदीगंज नवादा के सुरेंद्र यादव, गिरियक नालंदा के सत्येंद्र यादव, बासोचक वारसलीगंज के सुनील यादव व हीरामन बिगहा मसौरा नारदीगंज के चंदन कुमार के रूप में हुई।