भागलपुर जिला के जनमानस हेतु एक विशाल हाटे बाजार मेले का किया जा रहा है आयोजन
हाटे बाजार मेला भागलपुर के सीएमएस स्कूल, आदमपुर चौक पर स्थित मैदान में लगाया जा रहा है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली)TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। लायंस इंटरनेशनल जिला 322E के सौजन्य से भागलपुर जिला के जनमानस हेतु एक विशाल हाटे बाजार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो की 28 अक्टूबर शनिवार एवं 29 अक्टूबर रविवार को भागलपुर के सी.एम.एस. स्कूल आदमपुर चौक पर स्थित मैदान में लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : जीविका दीदी का आरोप, जीविका कर्मी एवं बैंक कर्मी करते हैं अभद्रता
दिवाली एवं धनतेरस से पहले की आपकी शानदार खरीदारी का अद्भुत संग्रह लजीज व्यंजन के खाने के स्टॉल, बच्चों के खेलकूद के झूले, महिलाओं की खरीदारी के आकर्षण स्टॉल, आकर्षक परिधानों के स्टॉल पर बहुतायत छूट, आकर्षक उपहार, हौजी गेम, लकी ड्रा, नारी महिला सशक्तिकरण के स्व निर्मित वस्तुओं के स्टॉल, हैंडीक्राफ्ट के बहुत प्रकार के स्टॉल, अनेक बिजली कंपनी के डिस्प्ले एवं बिक्री काउंटर होंगे, जैसे एलईडी, क्रम्पटन आदि। आप पधारे हाटे बाजार में 28 अक्टूबर शनिवार एवं 29 अक्टूबर रविवार को।
यह भी पढ़ें : जीविका दीदी का आरोप, जीविका कर्मी एवं बैंक कर्मी करते हैं अभद्रता