भाई के लिए बहनों के प्यार का त्यौहार रूद्र व्रत पीडिया विसर्जन संपन्न

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी के दिन शुरू हुआ व्रत अगहन शुक्ल पक्ष एकम दिन बुधवार को मनाया गया

कृष्णा यादव,जिला संवाददाता :तमकुही राज/ कुशीनगर। रूद्र व्रत पीडिया को प्राचीन काल से ही मनाया जाता है। बोलचाल की भाषा में यह व्रत पीडिया के नाम से प्रचलित है। इस व्रत को ज्यादा लड़कियां ही मनाया करती हैं। इस व्रत के माध्यम से अपने भाइयों की खुशहाली लंबी उम्र सुख समृद्धि की कामना करती हैं।

यह भी पढ़ें :जीजा ने रिश्ते को किया शर्मसारे, साली से किया दुष्कर्म

इस उद्देश्य से व्रत रखते हुए अगहन मास की एकम तिथि को पिड़िया छुड़ाकर अगहन मास के दूज के दिन बृहस्पतिवार को पूरे गांव की लड़कियां एक साथ एकत्रित होकर कलश दीपों फूल मालाओं से सजाकर तथा अपने अपने भाइयों के लिए रखी गई व्रत के अनुसार सोरहिया धान अनुकूट के साथ रखकर नदी पोखरों में प्रवाहित करके अपने-अपने साथ घरों से ले लायी चिवड़ा लड्डू खुजली बताशा एक दूसरे के डाली में मिलाकर सूर्य उदय होने के बाद आपस में बांट खां करके  रूद्र व्रत की मन्नत को पूरा किया। यह व्रत गोवर्धन पूजा के दिन से गोधन कुटी हुई गोबर को अपने-अपने दीवारों पर सजा करके नित्य दिन शाम को पिडिया की मंगल गीत गाकर एक साधना के अंतर्गत लड़कियों ने इस व्रत को धारण किया तथा विसर्जित किया।

इस अवसर पर तमकुही राज क्षेत्र के विभिन्न तालाबों, पोखरों, झरही नदी तथा नदियों के तट पर बृहस्पतिवार की सुबह पहुंचकर गाजे -बाजे के साथ पीडिया की मनोहर गीत गाते हुए उछलते कूदते रूद्र व्रत की खुशी मेंसरा बोर लड़कियों ने रानी का पोखरा हरिहरपुर झरही नदी कोई नदी ब्रह्मस्थान तथा गंडक नदी के तट पर पीडिया कलश विसर्जित कर अपने-अपने भाइयों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली व लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत को पूरा किया।

नगर पंचायत तमकुही राज के वार्ड नंबर दो यशोधारा नगर स्थित हरिहरपुर में रानी के पोखरी पर एन एच 28 ओवरफ्लाई के बगल में काफी भीड़ इकट्ठी हो गई चार पहिया वाहनों का आना-जाना लगा रहा। जिससे सड़के कभी-कभी जाम भी हो गई। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा यहां किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया था। जिससे थोड़ी बहुत दिक्कतें आए परंतु सबके सुझ-बुझ से पिडिया का त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें :जीजा ने रिश्ते को किया शर्मसारे, साली से किया दुष्कर्म