भदोही में सात गोवंश बरामद, चालक- तस्कर भागने में सफल
भदोही प्रयागराज सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया बरामद।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) भदोही। योगीराज में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद गौ तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को भदोही- प्रयागराज सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 7 गोवंश बरामद किए हैं। लेकिन वाहन चालक और तस्कर फरार हो गए हैं। चालक सहित दो अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढें :पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत एक गंभीर रूप से घायल
भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने गौ तस्करी पर पूर्णतया विराम लगाने का निर्देश दिया है। पुलिस पशु तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही में लगी है। राष्ट्रीय राजमार्ग भेटी बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे सात राशि गोवंश को बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद 7 राशियों में छह सांड और एक गाय है, लेकिन गाय मृत पाई गई है। पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक वध के लिए गोवंश ले जाए जा रहे थे। चालक सहित दो अज्ञात मौके से भागने में सफल रहे। फरार पशु तस्करों की तलाश की जा रही है। वाहन एवं गोवंश को कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढें : पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत एक गंभीर रूप से घायल