बिहार पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल,आइये देखें किसका कहाँ हुआ ट्रांसफर और पोस्टिंग

गोपालगंज जिले का कमान एसपी अवधेश दीक्षित को मिला,पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) एसपी की कमान संभालेगें एसपी स्वर्ण प्रभात

शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रदेश संवाददाता : बिहार। बिहार पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। गोपालगंज, समस्तीपुर, पूर्णिया समेत 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया गया है। राजधानी पटना के तीनों सिटी एसपी भी बदल दिए गए हैं। गृह विभाग की ओर से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 29 अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग संबंधी अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई।

यह भी पढ़ें :झाड़ – झंखाड़़ से पटी हुई है सलेमगढ ,बहादुरपुर माईनर, हेड से टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी, किसान परेशान

इन जिलों में बदले एसपी

शिवहर, पूर्णिया, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, कटिहार, रोहतास, गोपालगंज, नालंदा, भोजपुर, जमुई, नवादा, लखीसराय और बक्सर जिले में नये एसपी बनाये गये हैं. इनके साथ ही पटना के तीनों सिटी एसपी (पश्चिमी, पूर्वी एवं मध्य) और ग्रामीण एसपी का भी तबादला हुआ है।

पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के सिटी एसपी बने पुलिस कप्तान

पटना के सिटी और ग्रामीण एसपी के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा के सिटी एसपी को भी अब जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है। पटना के सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी को नालंदा, सिटी एसपी मध्य चंद्र प्रकाश को जमुई, सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमन को नवादा और एसपी ग्रामीण रोशन कुमार को रोहतास का नया एसपी बनाया गया है।

दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य को बक्सर जबकि मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित को गोपलागंज के नए एसपी की जिम्मेदारी मिली है। ईओयू एसपी रहे वैभव शर्मा को कटिहार, बीसैप-16 के समादेष्टा शैलेश कुमार सिन्हा को शिवहर जबकि विशेष शाखा के एसपी बमबम चौधरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का नया एसपी बनाया गया है।

राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के एसपी अजय कुमार को लखीसराय का एसपी बनाया गया है, मगर वर्तमान में वह राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं। ऐसे में शेखपुरा एसपी बलिराम चौधरी को लखीसराय एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

इन जिलों में नए एसपी

शैलेश कुमार सिन्हा- शिवहर एसपी, कार्तिकेय के शर्मा -पूर्णिया एसपी, अशोक मिश्रा -समस्तीपुर,एसपी स्वर्ण प्रभात-पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), एसपी शौर्य सुमन- पश्चिमी चंपारण (बेतिया), एसपी अम्बरीष राहुल- औरंगाबाद, एसपी वैभव शर्मा-कटिहार, एसपी रोशन कुमार- रोहतास एसपी, अवधेश दीक्षित -गोपालगंज एसपी, भारत सोनी- नालंदा एसपी, मिस्टर राज- भोजपुर एसपी, चंद्र प्रकाश,-जमुई एसपी, अभिनव धीमन हल- नवादा एसपी, शुभम आर्य – बक्सर एसपी, अजय कुमार – लखीसराय एसपी।

यह भी पढ़ें :झाड़ – झंखाड़़ से पटी हुई है सलेमगढ ,बहादुरपुर माईनर, हेड से टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी, किसान परेशान