बिहार का सबसे बड़ा मेला तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव आरम्भ

मुख्य अतिथियों का स्वागत संथाल नृत्य के जरिए प्रवेश द्वार से लेकर कृषि प्रदर्शनी तक किया गया।

सोनू कुमार गुप्ता,बौंसी/बिहार। राजकीय महोत्सव के तौर आयोजित किये जाने वाला मंदार महोत्सव का उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री सह बांका के प्रभारी मंत्री मो. शाहनवाज आलम व लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज बांका सांसद, गिरिधारी यादव विधायक मनोज यादव, भूदेव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। संथाल नृत्य के जरिए मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रवेश द्वार से लेकर कृषि प्रदर्शनी तक किया गया।जहां पर आपदा प्रबंधन मंत्री ने मंत्री ने सबसे पहले स्व मुनीश्वर सिंह कृषि प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद अफजाल अंसारी ने चुनाव लड़ने की भरी हुंकार

इसके बाद कृषि प्रदर्शनी में लगे विभिन्न कृषि उत्पादों के स्टाल को जाकर निरीक्षण किया मदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम का शुभारम्भ हरिमोहरा की छात्रओ के स्वग गान से हुआ। जबकि अद्वैत मिशन की छात्राओं ने गणेश वंदना किया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मंदार देवभूमि है। बौसी मेला पूर्व बिहार का सबसे बड़ा मेला है। इस मेले के आयोजन के लिए जितने भी व्यवस्थाएं होंगी वह सरकार करेंगे। बांका में पर्यटन की जितनी भी संभावनाएं होंगी उन्हें पूरी करने के लिए हम तत्पर रहेंगे। यहां का विकास करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कई योजनाएं चला रही है जिसका लाभ बांका वासियों को मिल रहा है। प्रभारी मंत्री होने के नाते हमारा दायित्व है कि उन सभी योजनाओं को यहां पर धरातल पर उतार सकूं।

मंदार महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने उपस्थित लोगों को कहा कि मंदार हमारी पहचान है। यहाँ मेरा घर भी है और बचपन से मैं मेला को देखते आ रहा हूं। मेला में काफी विकास किया है। बांका में जल्द ही एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेगा इसके लिए जिला प्रशासन मुख्यमंत्री ने निर्देश कर दिया है और और तेजी से काम चल रहा है। इससे बांका जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी और जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कृषि प्रदर्शनी में काफी बेहतरीन जानकारी किसानों को कृषि विभाग द्वारा दी जा रही है।

साथ ही साथ लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा भी किसानों के लिए जानकारी दी जा रही है उन्होंने कहा कि जब मैं मंत्री था तो बांका में सड़कों का जाल बिछा दिया। अब लघु जल संसाधन बनाया हूं बना हूं तो काफी करोड़ो की योजनाएं बांका में चल रही है।

सांसद गिरधारी प्रसाद यादव ने कहा कि उत्सव को महोत्सव में जनता बदल देती है। अगर जनता चाहे ले उत्सव को महोत्सव बना देती है। आज केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार मॉल संस्कृति एवं पूंजी पतियों को बढ़ावा दे रही है। इस वजह से इस प्रकार के मेले का ह्रास हो रहा है। नहीं तो इस मेले में दूर-दूर से लोग सामान खरीदने आते थे साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सोनपुर में और सिंघेश्वर धाम में मनोरंजन के ग्रहों को परमिशन दिया जा रहा है तो बांका जिला प्रशासन को यहां भी देना चाहिए। इससे मेले का और बेहतर विकास होगा।

विधायक मनोज यादव ने सरकार कि उपलब्धिया गिनायी और कहा बांका में पर्यटन में काफी विकाश हुआ हैऔर झरना जैसे मेल को विकसित करने की जरूरत है । भूदेव चौधरी ने कहा कि बौसी मेला मैं सालों से मेला में आ रहा लोग मेले का खूब आनंद लें साथ ही उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई ।

डीएम अंशुल कुमार ने स्वागत करते हुए बांका जिले में चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि बांका में मेला एवं पर्यटन के विकास के लिए कई कार्य हुए हैं। वही इससे पूर्व मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने मंदार के समीप आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज में लगे ग्राम श्री मेले का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिरसा सोरेन नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन एडीएम माधव कुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव उपाध्यक्ष गुंजन कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद अफजाल अंसारी ने चुनाव लड़ने की भरी हुंकार