बिजनौर जिलाधिकारी ने नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किया

छात्रावास में कल 26 कमरे हैं जिनमें चार-चार बालिकाएं प्रवास करेंगे।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9भारत समाचार (बिजनौर)।  बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने ब्लॉक कोतवाली के ग्राम हीरा वाले स्थित नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रत्येक छात्राओं के शयन कक्षों और रसोई व रसोईपरिसर और शौचालय सहित संपूर्ण भवन का भ्रमण कर बारीकी से मुआयना किया। पहली मंजिल के नीचे छत पर नमी पाए जाने तथा टेरेस में दरारे पाए जाने पर कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता यूपी सिडको को निर्देश दिए की तत्काल उसकी मरम्मत का कार्य करायें और अवशेष कार्य को भी पूरा कराकर भवन को बेसिक शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करें। ताकि छात्राएं उसमें प्रवास कर सकें।

यह भी पढ़ें :बाढ़ के कारण फसलों और खेतों के नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर नुकसान का आंकलन करें – जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार ,इस अवसर पर जिलाधिकारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अंतर्गत 3 करोड़ 11 लख रुपए की लागत से बनने वाले दो भवन, जिनमें एक अकेडमिक और दूसरा छात्रावास शामिल है। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा बनाया जा रहा है। दोनों भवन लगभग पूरे हो चुके हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि छात्रावास में कुल 26 कमरे हैं। जिनमें चार-चार बालिकाएं प्रवास करेंगी। छात्रावास में दिव्यांग छात्रों के लिए अतिरिक्त दो-दो शौचालय एवं स्नानग्रह बनाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान किचन और मैस कक्ष छात्राओं के संख्या के लिहाज से छोटे पाए गए।  जबकि सभी कक्षा मानक के अनुरूप पाए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, उप जिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, तहसीलदार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :बाढ़ के कारण फसलों और खेतों के नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर नुकसान का आंकलन करें – जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल