बाल श्रमिकों से काम लेने वाले दुकानदारों पर श्रम विभाग ने कसा शिकंजा, दिया नोटिस

1 जून से 30 जून तक श्रम विभाग के अगुवाई में बाल श्रम के तहत अभियान चलाकर बाल श्रमिकों को चिह्नित कर दुकानदारों को दी जा रही नोटिस

ओमप्रकाश भास्कर, क्राइम रिपोर्टर : गोरखपुर जोन (खड्डा /कुशीनगर)। जनपद में श्रम विभाग की तरफ से बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जून में विशेष अभियान चलाया गया। खड्डा तहसील के विभिन्न कस्बों में जगह-जगह छापा मारा गया। इस दौरान 11 बाल श्रमिकों को चिह्नित किया गया और बाल मजदूरों से कार्य कराने वाले संचालकों को नोटिस दिया गया। यह अभियान खड्डा तहसील के पनियहवा व छितौनी, खड्डा कस्बा, जखनिया चौराहा कस्बा में चलाया गया।

यह भी पढ़ें :NEET परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में CBI ने कुशीनगर से एक युवक को उठाया

बता दे कि शासन के मंशा अनुसार 1 जून से 30 जून तक श्रम विभाग के अगुवाई में बाल श्रम के तहत होटलों, गाड़ी मरम्मत व अन्य दुकानों पर अभियान चलाकर बाल श्रमिकों को चिह्नित कर दुकानदारों को नोटिस दिया जा रहा है।

शनिवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रभारी मोहन लाल गुप्ता के साथ खड्डा कस्बा समेत छितौनी कस्बे में चिह्नित बाल श्रमिकों से नाम, पता लेने के साथ अपने मर्जी से काम करने या जोर -जबरदस्ती काम कराने की बात पूछी गई।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि नाबालिग बच्चों से काम कराते पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :NEET परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में CBI ने कुशीनगर से एक युवक को उठाया