बालू लदी ट्रक को अनलोड करते समय विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत
ट्रक में उतरे विद्युत प्रवाह से मजदूर की मौत से परिजनों में शोक की लहर मुआवजे की मांग
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज /कुशीनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग गांव में बालू की ट्रक से बालू उतरते समय 11000 वोल्ट के लाइट के तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव व ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें :गरीबी हर काम करने के लिए मजबूर कर देती है,75 वर्षों बाद भी भारत से नहीं मिटी गरीबी
मिली जानकारी के अनुसार मोरंग बालू लदी ट्रक प्रत्येक दिन बिहार से बालू लोड करके यूपी में आती हैं तथा एन ,एच,28 के किनारे स्थित होटल पर चालक रोक कर वहां से जिस गांव में बालू गिराना होता है लेकर जाता है। बालू गिराने के लिए स्थानीय मजदूर विभिन्न ट्रकों पर बैठकर मजदूरी की लालच में जाकर के बालू अन लोड करते हैं।
इसी क्रम में मंगलवार के दिन माधोपुर बुजुर्ग में बालू को ट्रक से जयप्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी माधोपुर बुजुर्ग अपने ही गांव में बालू उतर रहा था। तभी ऊपर से प्रवाहित 11000 वोल्ट की लाइट के तार के चपेट मेंआने से पूरे ट्रक में का करंट आया। जिसकी वजह से मजदूर की मौके पर मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने तमकुही राज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस शव को अंत्येष्टि परीक्षण हेतु भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें :गरीबी हर काम करने के लिए मजबूर कर देती है,75 वर्षों बाद भी भारत से नहीं मिटी गरीबी