बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

पूर्व विधायक के नेतृत्व में माल गोदाम चौराहा से पूरे सेवरही नगर भ्रमण करते हुए बाबा साहब अमर रहे के नारों से गूंजयमान होता रहा जुलूस

कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर। लोकसभा में संविधान चर्चा के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी को लेकर पूरे देश में आजकल आक्रोश एवं विरोध का अवसर रहा। संसद से सड़क तक लोकतांत्रिक मर्यादाओं के पालनहार सांसदों ने जो कुछ किया वह देश के सामने है, पूरी जनता देख रही है। मर्यादा एवं कर्तव्य के विरुद्ध बाबा साहब पर की गई टिप्पणी संपूर्ण भारत में नागवार लगी है।

यह भी पढ़ें :विकसित भारत के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा – मुख्यमंत्री

इसी के क्रम में शुक्रवार के दिन नगर पंचायत सेवरही की धरती पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने हाथ में बाबा साहब का पोस्टर लिए “बाबा साहब अमर रहे” का नारा पूरे शहर में भ्रमण कर लगाया तथा सरकार पर आरोप लगाते हुए बाबा साहब के विरुद्ध की गई टिप्पणी पर जिम्मेदार व्यक्तियों से स्थितिफा की मांग की। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक जिम्मेदार व्यक्ति इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक बाबा साहब के अपमान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पदयात्रा कांग्रेस मंडल कार्यालय से शुरू होकर पूरी नगर का भ्रमण करते हुए माल गोदाम चौराहे पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सभी मोर्चा के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष सहित सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :विकसित भारत के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा – मुख्यमंत्री