बाइक सवारों ने तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े दो बहनों को लूटा
सुरसा थाने के भीठा गांव के पास हुई वारदात से दहशत, जेवर और मोबाइल लूट ले गए बदमाश।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) हरदोई। बीच रास्ते में बाईक को रोककर उस पर सवार दो बहनों को तमंचा दिखाते हुए उनके पास से जेवर और मोबाइल की दिनदहाड़े लूट लेने की वारदात से दहशत फैल गई। एसपी राजेश द्विवेदी, सीओ सिटी के अलावा एसएचओ सुरसा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात से जुड़े पहलुओं की छानबीन की।
यह भी पढें :बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह रेलवे बोर्ड प्रेमचंद पुरस्कार के लिए चयनित
बताया गया है। कि गुरुवार को लोनार थाने के नस्यौली निवासी अंकित की 20 वर्षीय पत्नी मैना अपनी बड़ी बहन सुमन पत्नी मनोहर के साथ बाइक से अपने मायके सुरसा थाने के बहरैया जा रही थी। इसी बीच रास्ते में मझिला पुल के मीठा गांव पहुंचते ही बिना नंबर की बाइक सवार दो युवकों ने अंकित की और तमंचा दिखाते हुए दोनों बहनों के दो मोबाइल सोने के जेवर और रुपए लूटकर फरार हो गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने छानबीन की एस एच ओ सुरसा ओमप्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे, उसी बीच एसपी राजेश द्विवेदी व सी ओ सिटी ने हर एक पहलू से वारदात की जांच पड़ताल की। पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थी ।
यह भी पढें :बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह रेलवे बोर्ड प्रेमचंद पुरस्कार के लिए चयनित