बाइक को बचाने में बोलोरो पलटी, बाल- बाल बचे सवार 

बोलोरो सवार लोगों को राहगीरों की मदद से शीशा तोड़ सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।

छेदीलाल गुप्ता, जिला सह प्रभारी : महराजगंज। महराजगंज से घुघली जा रही एक बोलोरो एक बाइक को बचाने के चक्कर में बीच सड़क पर पलट गई गनीमत रहा की गाड़ी में बैठे सभी लोग को कोई चोट नहीं आई। गौनरिया बाबू हीरो एजेंसी के आस पास के लोग और राहगीरों की मदद से शीशा तोड़ सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।

यह भी पढ़ें :गन्ने के खेत में 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लाश

मिली जानकारी अनुसार, गाड़ी में बैठे घुघली निवासी निशांत शर्मा ने बताया की सभी लोग कोर्ट से होकर आ रहे थे और घुघली थाने पर जा रहे थे ।जिसमे घुघली थाने से एक महिला कांस्टेबल आरजू सिंह भी गाड़ी में थी ।वो भी इस घटना में बाल बाल बच गई।

गाड़ी में बच्ची को लेकर कुल आठ लोग सवार थे ।जिसमे कांस्टेबल को लेकर दो महिला,दो बच्ची उम्र लगभग 8 वर्ष व 14 वर्ष,ड्राइवर सहित 4 पुरुष जिनकी उम्र लगभग 35 से 45 के बीच है।

ड्राइवर ने बताया कि बाइक सवार अचानक एक साइड से हमारे साइड में आ गया और फिर उसी साइड जाने का प्रयास कर रहा था जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई। गनीमत रहा की सभी सुरक्षित बच गए ।

यह भी पढ़ें :गन्ने के खेत में 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लाश