बांस की कोठ में फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, घर वालों पर हत्या का शक
पुलिस ने किशोरी के पिता को हिरासत में ले लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने में जुटी
अखिलेश कुमार द्विवेदी,जिला संवाददाता : पिपरा घाट/तमकुहीरोड /कुशीनगर। बांस की कोठ में फंदे से किशोरी का शव लटका देख लोगों ने शोर मचाया तो गांव वालों की भीड़ जुट गई। पुलिस से किशोरी का पिता कुछ बताने से कतराने लगा और चाचा फरार हो गया। किशोरी के पिता ने गांव के एक किशोर पर हत्या का आरोप लगाया तो, गांव वाले उग्र हो गए और बेटी की हत्या करने का आरोप परिजनों पर लगाने लगे। हत्या और आत्महत्या में उलझी पुलिस ने फाेरेंसिक टीम को बुलाया। तीन घंटे बाद पहुंची फाेरेंसिक टीम ने जांच के लिए साक्ष्य जुटाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें :गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रूट डायवर्ट
सेवरही थाना क्षेत्र के रकबा जंगलीपट्टी गांव के पास एपी तटबंध से करीब 300 मीटर दूर बांसी नदी के किनारे बांस की कोठ में मोतीचंद्र बिंद की 16 वर्षीय बेटी सरोज का शव रविवार को दुपट्टे के फंदे से लटका देख लोगों ने शोर मचाया। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। किशोरी के पैर में कीचड़ लगा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो किशोरी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है।
सूचना पर एसएचओ दिग्विजय नारायण राय, पिपराघाट पुलिस चौकी इंचार्ज सुजीत कुमार भारती सिपाहियों के साथ पहुंचे। किशोरी के परिजनों के अलावा घर के आसपास के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। किशोरी के पिता ने बताया कि गांव का एक किशोर शनिवार की रात को घर आया था। देखने के बाद दोनों भाग गए। भोर में बेटी घर आई है और मोबाइल लेकर घर से निकल गई है। कुछ देर बाद बांस की कोठ में शव फंदे से लटकने की जानकारी मिली।
गांव वाले यह सुनकर आक्रोशित हो गए। पिता और चाचा पर बेटी की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाने लगे। पुलिस को देख चाचा पहले ही फरार हो गया था। गांव वालों का आरोप है कि पुरानी रंजिश में 11 वर्षीय लड़के पर आरोप लगाया जा रहा है। मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। पुलिस ने किशोरी के पिता को हिरासत में ले लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। चार घंटे तक शव फंदे पर पुलिस के सामने झूलता रहा। फाेरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य लेने के बाद शव को नीचे उतारा गया।
सीओ जितेंद्र कालरा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। फाेरेंसिक टीम जांच कर रही है। संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें :गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रूट डायवर्ट