बांग्लादेश ने सिक्किम के हरपा बाने में तीस्ता नदी में बहकर आए दो शव भारत को सौंपे

गीतालदह बॉर्डर पर शुक्रवार को दोनों देशों भारत और बांग्लादेश के बीच फ्लैग मीटिंग हुई।

मुकेश कुमार   (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  (पश्चिम बंगाल)।  बांग्लादेश ने सिक्किम के हरपा बाने में तीस्ता नदी में बहकर आये दो शव भारत को सौंपे। भारत और बांग्लादेश के बीच गीतालदह बॉर्डर पर शुक्रवार को दोनों देशों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई। उस बैठक में दोनों देशों के सीमा रक्षक बल के साथ-साथ दोनों देशों की पुलिस भी मौजूद थी।

यह भी पढ़ें : सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी

बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स ने दो शव भारतीय बॉर्डर गार्ड्स को सौंपे। बांग्लादेश के लाल मुनीर हाट इलाके में तीस्ता नदी में दो शव तैरते हुए मिले थे। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद लालमोनी हॉट पुलिस ने उन्हें बचाया। बाद में बीएसएफ को सूचना दी गई। बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों ने 90 बटालियन के सहायक कमांडेंट पप्पू मिनादिनहाटा पुलिस स्टेशन अधिकारी राजेंद्र तमांग के साथ बांग्लादेश के साथ एक फ्लैग मीटिंग की, लालमोनिहाट थाने के ओसी उमर फारूक 15 बीजेपी कंपनी कमांडर शरीफुल इस्लाम मौजूद थे। उसके बाद में शव सौंप दिया गया । कोच बिहार जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा बांग्लादेश से दो शव सौंपे गए हैं।

यह भी पढ़ें : सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी