बहराइच : होमगार्ड की चुनाव में ड्यूटी के दौरान मौत

ओंकार नाथ वर्मा जिला मऊ में सुरक्षा में लगे थे,उन्हें रेशमी महाविद्यालय में ठहराया गया था

अहमद हुसैन, क्राइम रिपोर्टर उत्तर प्रदेश : बहराइच। जिले के बलहा कम्पनी के होमगार्ड की मऊ जिले में आयोजित चुनाव में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, शव बहराइच आ गया है। होमगार्ड के निधन से सहयोगियों ने दुख जताया है। लोकसभा चुनाव में जिले के बलहा कम्पनी में तैनात होमगार्ड जवान ओंकार नाथ वर्मा पुत्र सूबेदार वर्मा की ड्यूटी सुरक्षा के लिए लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें :सीएम योगी और रविकिशन ने वोट डाला,थवईपार और रगरगंज में मतदान का बहिष्कार

संघ के जिलाध्यक्ष हीरालाल भास्कर ने बताया कि ओंकार नाथ वर्मा जिला मऊ में सुरक्षा में लगे थे,उन्हें रेशमी महाविद्यालय में ठहराया गया था। गुरुवार रात नौ बजे तबियत खराब हुई,जिस पर साथी होमगार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान हालत में सुधार होने पर बनारस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर होमगार्ड जवान के शव को लेकर साथी बहराइच के लिए रवाना हो गए।

होमगार्ड जवान के निधन पर होमगार्ड एसोसिएशन के संगठन मंत्री अरविंद कुमार मिश्रा, उप संगठन मंत्री हरिद्वार प्रसाद, कोषाध्यक्ष ओमकार वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष सत्येंद्र मोहन श्रीवास्तव, सर्वेश पाठक, रमाकांत श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, कंपनी कमांडर बेचू लाल यादव, ईश्वर पाठक, जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद दुबे, जिला सचिव रियाज अहमद, निर्मल कुमार जैन ने शोक जताया है।

यह भी पढ़ें :सीएम योगी और रविकिशन ने वोट डाला,थवईपार और रगरगंज में मतदान का बहिष्कार