बहराइच शहर के सिद्ध नाथ मंदिर में दर्शन करने आया युवक लापता, परिवार जनों का रो – रोकर बुरा हाल
गुमसुदा के माता पिता ने पुलिस को तहरीर देकर अपने लड़के को तलाश करने की गुहार लगायी हैं
बहराइच : शहर के सिद्ध नाथ मंदिर में दर्शन करने सुबह युवक लापता, लड़का मंदिर से लापता हो गया, जब दोपहर तक तक लड़का घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। फिलहाल युवक का कोई पता नहीं चल पाया है और उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें :पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को दी 29000 करोड रुपए की सौगात
परिवारजनों ने बताया कि शिव रस्तोगी के पास मोबाइल फोन भी था। जिसे ट्राइ करने पर स्विच ऑफ बता रहा हैं। इस संबंध में स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देकर गुमशुदा के तलाश कर घर वापसी के लिए प्रार्थना पत्र भी दें दिया गया हैं।
गुमशुदा युवक का नाम शिव रस्तोगी,पिता का नाम गुड्डू रस्तोगी है, काजीपुरा दक्षिणी बहराइच का निवासी है। परिवारजनों ने मिडिया से बातचीत करते हुए लोगों से गुमशुदा शिव रस्तोगी की खबर मिलते ही इस संपर्क (मो नं 9721291315) पर कॉल करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें :पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को दी 29000 करोड रुपए की सौगात