बर्थडे पार्टी में बुलाकर की गई थी युवक की हत्या, 11 पर केस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि,फरार चल रहे युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला संवाददाता :तमकुहीराज/कुशीनगर। भावपुर गांव में रविवार की रात बर्थडे पार्टी में गोली लगने से संदीप की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने छह नामजद और पांच अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों में दो महाकाल ग्रुप के सदस्य भी शामिल हैं। घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनातनी बढ़ गई हैं। बर्थडे ब्वाय और पड़ोस का युवक घटना के बाद से फरार है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। घर वालों का आरोप है कि गंवई राजनीति में युवक को बुलाकर गोली मारकर हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें :रेमल से हाहाकार: बंगाल में छह तो बांग्लादेश में 10 की मौत, 15000 घर हुए क्षतिग्रस्त; 25 उड़ानें रद्द

तरया सुजान थाना क्षेत्र के गांव भावपुर निवासी सुनील का रविवार को जन्मदिन था। गांव में मनरेगा से बने पार्क में जन्मदिन पर केक काटने के लिए कुछ युवक जुटे थे। इसमें गांव के संदीप पासवान (24) को भी फोन कर बुला लिया। घर वालों का आरोप है कि संदीप के पार्क में पहुंचने के कुछ देर बाद कार सवार चार युवक आए और केक काटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। जब गोली चली तब तेज आवाज में घटनास्थल पर गाना बज रहा था। इसलिए आसपास के लोगों को जानकारी नहीं हुई। संदीप को उसी कार से युवक सेवरही सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो उसे छोड़कर फरार हो गए।

घटना के बाद से बर्थडे ब्वाय सुनील और एक अन्य पड़ोसी युवक गायब है उनका मोबाइल स्विच ऑफ है। घटना की जानकारी होने पर सीएचसी पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पिता अनिरुद्ध की तहरीर पर घघवा जगदीश गांव निवासी महाकाल ग्रुप के सदस्य राजन ठाकुर, भावपुर गांव निवासी बच्चा सिंह, कुलदीप सिंह, पप्पू सिंह, प्रदीप कुशवाहा और सूरज और पांच अज्ञात पर बलवा और हत्या का केस दर्ज किया है।

मृतक के दादा पूर्व प्रधान राजकुमार पासवान ने बताया कि संदीप शाम को घर पर मौजूद था। साजिश के तहत फोन कर उसे बुलाया गया और हत्या की गई है। पुलिस की मानें तो घ वालों ने गांव में आपसी रंजिश को लेकर नामजद तहरीर दी है। लेकिन, इसमें कुछ युवकों की लोकेशन मौके पर नहीं मिल रही है। फरार चल रहे युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

मृतक के रिश्तेदार विनोद पासवान ने बताया कि कहासुनी के बाद संदीप को गोली मारी गई है। साजिश के तहत आरोपी उसे सीएचसी लेकर गए। इंस्पेक्टर तरया सुजान आशुतोष सिंह ने बताया केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जांच में गांव की पुरानी रंजिश में घटना की बात आ रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सच्चाई मालूम होगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार संदीप के सीने के बगल में दाहिने से गोली घुसी थी और बाईं ओर फंसी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गोली लगने से युवक की मौत होने की पुष्टि हुई है। इससे तरयासुजान पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। बीट सिपाही और दरोगा को पता तक नहीं था कि आचार संहिता लगने के बाद गांव के पार्क में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया है और कार सवार असलहाधारियों ने घटना को अंजाम दे दिया। स्थानीय पुलिस अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने में जुटी है।

यह भी पढ़ें :रेमल से हाहाकार: बंगाल में छह तो बांग्लादेश में 10 की मौत, 15000 घर हुए क्षतिग्रस्त; 25 उड़ानें रद्द