बच्चों का धर्मांतरण कराने की पिता ने जताई आशंका, पुलिस कर रही जांच

तहरीर के आधार पर पुलिस युवती के परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मदन वर्मा, क्राइम रिपोर्टर : तमकुहीरोड/ कुशीनगर। सेवरही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पत्नी और रिश्तेदारों पर बच्चों के धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले में सेवरही पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि पत्नी उसके बच्चों का खतना कराना चाहती है। बच्चों को लेकर वह 16 मई से ही गायब है। इस मामले में पति ने कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस युवती के परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें :हाइवा ओर सीएनजी ऑटो मे टक्कर दो की मौत तीन जख़्मी 

सेवरही थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने उसी गांव की एक दूसरे धर्म की युवती से साल 2016 में शादी की थी। वह दबाव में आकर 2020 में दूसरा धर्म स्वीकार कर लिया। युवक के इस कदम का परिवार व समाज में जब विरोध होने लगा तो मामला सेवरही थाने तक पहुंचा। युवक ने फिर अपरा मूल धर्म अपना लिया। उसके बाद पति-पत्नी राजी-खुशी रहने लगे। युवक और युवती से छह साल का पुत्र और चार साल की बेटी है।

दोबारा यह मामला तब तूल पकड़ने लगा, जब मायके वालों ने फोन कर बच्चों का खतना कराने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों में तनाव की स्थिति उत्पन्न होने लगी। युवक पत्नी को ऐसा करने से बार-बार मना करने लगा। लेकिन बात नहीं बनी। युवक का आरोप है कि वह 16 मई को टेंपो लेकर बाहर गया तो उसकी पत्नी बच्चों को लेकर रिश्तेदार के साथ गायब हो गई। दोपहर बाद युवक घर पहुंचा तो इसकी जानकारी हुई।

इसके बाद उसने सभी जगहों पर पत्नी व बच्चों की तलाश की, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। युवक ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी उसके बच्चों का खतना करा देगी। धर्मांतरण की आशंका जताते हुए सेवरही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवती के परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में एसएचओ दिग्विजय नारायण राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

युवक की ओर से लगाए गए धर्मांतरण के आरोप को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया पति-पत्नी का विवाद सामने आ रहा है। हालांकि, पुलिस मायके से लेकर ससुराल तक अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी जुटा रही है। -धवल जायसवाल, एसपी

यह भी पढ़ें :हाइवा ओर सीएनजी ऑटो मे टक्कर दो की मौत तीन जख़्मी