बकरीद पर्व के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस अलर्ट
इंस्पेक्टर गोरखनाथ विज्ञानकर सिंह ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च,पैदल मार्च के दौरान जनता को पुलिस ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा
दिनेश चंद्र मिश्र,जिला प्रभारी :गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जनपद भर की पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है। 29 जून बृहस्पतिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियों लगभग पूरी कर ली है।
यह भी पढ़ें :नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव,स्थानीय लोगों में भय का माहौल
बकरीद पर्व के मद्देनजर सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह और इंस्पेक्टर गोरखनाथ विज्ञानकर सिंह भी गोरखनाथ क्षेत्र में लगातार नज़र बनाये हुए है। लोगो से संवाद करके सबकी खैरियत भी जान रहे है और क्षेत्र के लोगो को सुरक्षा का भरोसा भी दिला रहे हैं। थाना प्रभारी गोरखनाथ विज्ञानकर सिंह ने गोरखनाथ थाने की पुलिस फ़ोर्स के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मोहल्लाह रसूलपुर कॉमरेडनगर, पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ रोड, ज़ाहिदाबाद, हुमांयुपुर जगेशरपासी चौराहा अहमद नगर नूर जामा मस्जिद चक्सा हुसैन जमुनहिया नौरंगाबाद आदि मोहल्ले में पुलिस बल साथ पैदल मार्च कर जनता के बीच पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवाया।
इंस्पेक्टर गोरखनाथ विज्ञानकर सिंह ने फूटमार्च के दौरान लोगो से रुक रुक कर बातचीत भी किया थाना प्रभारी ने लोगो से कहाँ की किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फौरन पुलिस से सम्पर्क करें पुलिस आपके साथ है। फूटमार्च के दौरान लोगों को शांति-सद्भावना से त्योहार मनाने के साथ ही असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देने का मेसेज भी दिया गया। इंस्पेक्टर गोरखनाथ ने मोहल्ले के दुकानदारो बाजारों में लगी भीड़ में जाकर लोगो से बात किया और ये बताने की कोशिश की गई कि पुलिस की नज़र हर एक गतिविधियों पर है लोग शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाए इसका सभी को संदेश भी दिया गया। प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ विज्ञानकर सिंह ने व्यापारियों और दुकानदारो से आग्रह किया कि जो दुकानदारों ने अभी तक सीसीटीवी कैमरे नही लगवाए है वो लोग जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे अपने अपने प्रतिष्ठानों पर जरूर लगवा ले।
गोरखनाथ थाना क्षेत्र में जिस तरह से भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स साथ पैदल गस्त किया गया और लोगो से हालचाल पूछा गया। आमजनमानस में इस बात की खुशी जरूर दिखी की पुलिस जनता के साथ खड़ी है।पुलिस गश्त के दौरान गोरखनाथ थाने के एसएसआई उमेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सब इंस्पेक्टर विवेक राज सिंह सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार सब इंस्पेक्टर अजय कुमार राय धर्मशाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार वर्मा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव,स्थानीय लोगों में भय का माहौल