पूर्व सैनिक का घर में मिला शव, मृतक का पूरा परिवार रहता है शहर
कई दिनों से टीवी चलने की घर में से आ रहीं थी आवाज, मोहल्ले में बदबू फैलने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मुकेश कुमार साहनी, क्राइम रिपोर्टर : महाराजगंज। जनपद सिसवा बाजारअंतर्गत कस्बे के शास्त्री नगर वार्ड पांडेय टोला में एक पूर्व सैनिक का शव मिला । जिसकी उम्र लगभग 80 वर्ष के समकक्ष हैं। यह जानकारी तब मिली जब बुजुर्ग सैनिक के घर के अंदर से शव से दुर्गंध आना शुरू हुआ। मौके पर मोहल्ले वाले इकट्ठा हुए। जिससे पड़ोसियों ने शक के आधार पर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया।
यह भी पढ़ें :इंटरमीडिएट कॉलेज गाज़ीपुर ने NEET चयनित छात्रा का किया सम्मान
मिली जानकारी के अनुसार सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रतनपुर निवासी विजय बहादुर लाल श्रीवास्तव पूर्व सैनिक थे। वह अपने सिसवा कस्बे के शास्त्री नगर वार्ड पांडेय टोला स्थित आवास में अकेले रहते थे। लोगों ने बताया कि आसपास के लोगों से कोई संबंध नहीं रखते थे। कब आते थे कब जाते थे किसी को कोई पता नहीं चलता था। घर में कई दिनों से टीवी चलने की आवाज आती थी।
शुक्रवार को सुबह से ही बहुत तेज बदबू फैलने लगी तो इसकी सूचना कोठीभार पुलिस को दी गई। पुलिस आवास पर पहुंच कर दरवाजा तोड़वाया, उसके बाद शव को कब्जे में लिया। मृतक की पत्नी अपने बेटियों के साथ दिल्ली में रहती है। एक पुत्र है, जो बंगलौर में रहता है।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए तो पंचनामा बनाकर शव को सुपुर्द कर दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें :इंटरमीडिएट कॉलेज गाज़ीपुर ने NEET चयनित छात्रा का किया सम्मान