फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में संजय निषाद की पार्टी RNEP ने झोंकी अपनी पूरी ताकत

फूलपुर उपचुनाव में NDA प्रत्याशी दीपक पटेल को विजई बनाने के लिए संजय निषाद की पार्टी RNEP ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।फूलपुर उपचुनाव के प्रभारी निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने यहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लंगर डाल दिया है।इसके लिए उन्होंने आज यहां एक बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में विजय हासिल करने के गुर बताए।

फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में संजय निषाद की पार्टी RNEP ने झोंकी अपनी पूरी ताकत

Sanjay Nishad’s party RNEP put its full strength in Phulpur assembly by-election.Tv9bharatsamachar : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Prayagraj : यूपी मे प्रयागराज के फूलपुर उपचुनाव में NDA प्रत्याशी दीपक पटेल को विजई बनाने के लिए संजय निषाद की पार्टी RNEP ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।फूलपुर उपचुनाव के प्रभारी निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने यहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ लंगर डाल दिया हैl उन्होंने आज यहां एक बैठक की और कार्यकर्ताओं को चुनाव में विजय हासिल करने के गुर बताए।उन्होंने फूलपुर विधानसभा के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं से एनडीए प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांगने की उन्हें जिम्मेदारी सौंपी

फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में संजय निषाद की पार्टी RNEP ने झोंकी अपनी पूरी ताकत

बता दें कि फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित कराने के लिए निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबू राम निषाद ने फूलपुर में एक बैठक करके पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जान फूंकते हुए बतौर मुख्य अतिथि बोले कि इस सीट पर जीत सुनिश्चित करना हर हाल में जरूरी है। यही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद का सभी के लिए निर्देश मिला है।

मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि फूलपुर विधानसभा के लिए हो रहा उपचुनाव हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद के लिए उनके नाक की लड़ाई है। उनकी लड़ाई को हम सभी मिलकर जीत अवश्य दिलाएंगे। इस बार फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी दीपक पटेल विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवा कर चुनाव मे जीत हासिल करेंगे।

बताते चलें कि निषाद पार्टी के प्रयागराज महानगर अध्यक्ष दयाशंकर उर्फ पिंटू निशाद ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम निषाद को भरोसा दिलाया कि एनडीए प्रत्याशी दीपक पटेल 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में सभी विपक्षी प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा कर चुनाव अवश्य जीतेंगे।यहां से कमल जरूर खिलेगा।

एनडीए प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में निषाद पार्टी की तरफ से फूलपुर में आयोजित की गई बैठक में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रामटहल निषाद,महानगर अध्यक्ष दयाशंकर उर्फ पिंटू निषाद,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेश निषाद,द ग्रेट निषाद,युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष गुलाब निषाद,और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष पारस नाथ निषाद,विनोद निषाद,और एनडीए प्रत्याशी दीपक पटेल का समर्थन कर रही निषाद पार्टी सेना,और सभी बूथ प्रभारियों को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।