फल की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक

पुलिस की सूचना पर अग्निशमन दल आग बुझाने घटनास्थल पर सबकुछ जलने के बाद पहुंचा

कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता :तमकुहीराज /कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत तमकुही राज स्थित ओवर फ्लाई चौराहे के पास दोनों तरफ फल की दुकानें बहुत पहले से लगती चली आ रही है । तमकुही – गोपालगंज टैक्सी स्टैंड के बगल में स्थित फल की दुकानों में अज्ञात कारणों से सोमवार की रात्रि लगभग 11बजे आग लग गई।

यह भी पढ़ें :ढाई साल की बच्ची का घर के बाहर से किया अपहरण।

फोटो कैप्शन- आग लगने से पूरी तरह जल चुकी फल की दुकान

देखते ही देखते दुकान में रखा सारा फल तथा चार ठेला जलकर राख हो गया। पीकेट पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन दल को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दल द्वारा जले हुए आग को बुझाया गया। फल विक्रेता मिराज गुलजार तथा किरण देवी पासवान की दुकान पहले से थी। हलांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। क्योंकि कुछ लोग जो वहां चाय की दुकान चलाते हैं और देर रात तक उनका ठेला चलता है । कोई शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बता रहा है तो कोई सिगरेट जलाकर फेंकने की बात कर रहा है। आग दुकान के पीछे से लगी है,जिसमें फल विक्रेता सहित अन्य की लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।

यह स्थान मुख्य चौराहे पर स्थित है रात में चारों तरफ लाइट की व्यवस्था है। चौराहे पर पुलिस का पिकेट भी लगता है।ऐसे व्यस्ततम स्थान पर आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पीड़ित दुकानदार गरीबी के आलम में अपने परिवार की जीविका फल बेचकर ही चलाते थे। जिनके समक्ष रोजी -रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

यह भी पढ़ें :ढाई साल की बच्ची का घर के बाहर से किया अपहरण।