प्रेमी के दरवाजे पर प्रेमिका ने की जान देने की कोशिश

युवक और उसके घर वाले फरार,बेहोशी की हालत में युवती को एंबुलेंस से लेकर पुलिस पहुंची कसया सीएचसी,फिलहाल युवती का मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज

सत्येंद्र मिश्रा,जिला संवाददाता :कसया/कुशीनगर। एकतरफा प्यार में धोखा खाने से क्षुब्ध देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र की युवती प्रेमी के घर कसया पहुंची और जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की इस बाबत युवक और घर वाले फरार हो गए। बेहोशी की हालत में युवती को एंबुलेंस से लेकर पुलिस कसया सीएचसी पहुंची। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस युवक की खोज में जुटी है।

यह भी पढ़ें :प्रेमिका की मां की हत्या कर नेपाल भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार

कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली बाजार का युवक टेंट हाउस चलाता है। वेटर का भी काम करता है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र की युवती भी वेटर का काम करती थी। टेंट हाउस संचालक और युवती के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। युवक के घर युवती का आना-जाना भी लगा रहता था। दो दिन पहले टेंट हाउस संचालक की सगाई हुई थी। जानकारी होने पर युवती युवक के घर पहुंची और शादी की जिद करने लगी। इसको लेकर विवाद हो गया। नाराज युवती जहरीला पदार्थ खाकर दरवाजे पर लेट गई। इसके बाद युवक और इसके घर वाले घर में ताला बंद कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से युवती को कसया सीएचसी पर लेकर पहुंची, जहां से मेडिकल कॉलेज उसे डॉक्टर ने रेफर कर दिया गया। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

युवती का आरोप है कि टेंट हाउस संचालक से उसका संबंध काफी दिनों से था और वह शादी करने का आश्वासन देकर शोषण करता था। अब चुपके से दूसरी शादी करना चाहता है। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। युवती का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :प्रेमिका की मां की हत्या कर नेपाल भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार