प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी युवक को भारी पड़ा प्रेम प्रसंग पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

भाई के ससुराल में ही एक युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग, प्रेमी युवक पुलिस हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिस

शीतल सिंह,जिला प्रभारी : रामपुर कारखाना/देवरिया। युवक को प्रेम करना और अपनी प्रेमिका को मनाना भारी पड़ गया हलांकि प्रेम प्रेम प्रसंग का मामला था। छेड़खानी की भूमिका में दिखा प्रेमी आखिरकार पुलिस के पल्ले पड़ गया। अब पुलिस प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ही एक गांव में रुद्रपुर इलाके में प्रेमी युवक के भाई का ससुराल हैं जहां पर वह आया – जाया करता था। इसी बीच गांव की ही एक युवती पर उसका दिल आ गया और उसका प्रेम प्रसंग हो गया।

यह भी पढ़ें :भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार भारतीय संविधान की धज्जियां उडाकर आए दिन महापुरुषों का घोर अपमान करने से बाज नही आ रही है – विनय सिंह कांग्रेस नेता

बताया जा रहा है कि युवती क्षेत्र के स्कूल में प्राइवेट टीचर है। बृहस्पतिवार को प्रेमिका का मोबाइल स्विच ऑफ था। उससे मिलने के लिए वह उसके स्कूल पर पहुंच गया। विद्यालय की छुट्टी हुई तो वह पीछा करने लगा। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और उसे दबोच लिया।

इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चलता है। बात करने के लिए रोक रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी ने किया बहाल

भाटपार रानी/देवरिया । विकास खंड बनकटा की ग्राम पंचायत सिरसिया पवार की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी को जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पुनः बहाल कर दिया है। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी सहित तीन लोगों को न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय, प्रथम द्वारा दहेज उत्पीड़न एवं हत्या के मामले में 30 जुलाई 2024 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने पंचायत के विकास कार्यों के निष्पादन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की थी।

पुष्पा देवी को उच्च न्यायालय में दायर याचिका द्वारा जमानत पर रहा किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने 17 दिसंबर को उनके आवेदन पर अपने आदेश में कहा है कि उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतिम निर्णय के अधीन पुष्पा देवी को पुनः ग्राम पंचायत सिरसिया पवार विकास खंड बनकटा के प्रधान पद की शक्तियों के प्रयोग एवं कार्यों के निष्पादन हेतु अधिकृत किया जाता है।

यह भी पढ़ें :भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार भारतीय संविधान की धज्जियां उडाकर आए दिन महापुरुषों का घोर अपमान करने से बाज नही आ रही है – विनय सिंह कांग्रेस नेता