प्रेमिका की मां की हत्या कर नेपाल भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार

शादी से इंकार पर लड़की के माँ को मार डाला आरोपी ,रेलवे स्टेशन के पास बस से उतरे नाबालिग आरोपी व उसके साथी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

ओमप्रकाश भास्कर, मंडल क्राइम रिपोर्टर : गोरखपुर। दिल्ली में शुक्रवार को प्रेमिका की मां की हत्या कर नेपाल भाग रहे नाबालिग आरोपी और उसके एक साथी को क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया। इस दौरान घटना में शामिल आरोपी का बड़ा भाई चकमा देकर भाग निकला। तीनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें :झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की मौत, घर वालों का हंगामा

सूचना है कि जिस असलहे से महिला को गोली मारी गई है, वह फरार आरोपी के पास है। दिल्ली पुलिस के इनपुट पर महराजगंज पुलिस के साथ ही एसएसबी व सुरक्षा एजेंसी की टीम सोनौली व ठूठीबारी नेपाल सीमा पर तलाश शुरू कर दी है।

शुक्रवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शादी से इंकार करने पर आरोपी ने अपने दाे साथियों के साथ प्रेमिका की मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने महेंद्र पार्क थाने में केस दर्ज किया है। घटना के बाद वह अपने साथियों के साथ नेपाल भागने के फिराक में था। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग मुख्य आरोपी अपने भाई अफताब और साथी के साथ नेपाल जाने के लिए बस से निकला है।

इसकी जानकारी गोरखपुर-महराजगंज पुलिस के अधिकारियों के साथ ही एसएसबी को दी गई। दोपहर में रेलवे स्टेशन के पास बस से उतरे नाबालिग आरोपी व उसके साथी को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया। आफताब की तलाश चल रही है। मुख्य आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली में वेल्डिंग का काम करता है। इसी दौरान युवती से उसकी दोस्ती व जान पहचान हुई।

यह भी पढ़ें :झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की मौत, घर वालों का हंगामा