प्राथमिक विद्यालय सलेमगढ़ में हर्षोल्लास से मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती

पडरौना : उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान और सचिव सम्मानित

अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला संवाददाता : कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा सलेमगढ़ के प्राथमिक विद्यालय नम्बर वन में दो अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती मनाई गई। गाँधी जी चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और झण्डा फहराया गया। इस अवसर पर प्रभारी बब्लू प्रसाद ने कहा कि साथियों गांधी जी कहा करते थे कि स्वच्छता भक्ति के बाद दूसरी सबसे बड़ी चीज है।

यह भी पढ़ें :गॉधी जी व शास्त्री जी के जीवन आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: जिलाधिकारी

फोटो कैप्शन – झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान करते छात्र छात्राएँ और अध्यापक गण

यही वजह है कि हर साल सरकार गांधी जयंती पर व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाती है। महात्मा गांधी के सपने सभी पूरे होंगे जब हम उनके बताए शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र छात्राओं सहित शिक्षक राकेश गुप्ता, प्रियंका सिंह, राजू दुबे आदि मौजूद रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान और सचिव सम्मानित

पडरौना। ब्लॉक सभागार में बुधवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक और सफाई कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व ब्लॉक परिसर की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।

सांसद विजय दुबे ने कहा कि स्वच्छ भारत परिकल्पना में ग्राम सभा की महत्वपूर्ण होती है। जब तक देश का प्रत्येक गांव स्वच्छ और सुंदर नहीं होगा, तब तक स्वच्छ भारत अभियान सफल नहीं होगा। इसलिए सभी ग्राम प्रधान और सचिवों को अपने गांव के स्वच्छत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को सदर विधायक मनीष जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी और बीडीओ सुशील अग्रहरि आदि ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें :गॉधी जी व शास्त्री जी के जीवन आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: जिलाधिकारी