प्रशासन एकादश टीम व सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया क्रिकेट मैच
महाराजगंज प्रशासन टीम को मिली आसान जीत,प्रशासन एकादश महाराजगंज टीम के कोच दिनेश यादव का रहा बहुत बड़ा योगदान
मुकेश कुमार साहनी,नौतनवा/ महराजगंज। नौतनवा इंटर कॉलेज में प्रशासन एकादश महाराजगंज और मां सावित्री मणि त्रिपाठी क्रिकेट अकादमी नौतनवा के बीच में क्रिकेट मैच खेला गया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और खुद क्रिकेट खेल कर बहुत सारे रन बनाएं और बच्चों को अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किए।
यह भी पढ़ें :कॉमन रिव्यू मिशन की नौ सदस्य टीम का कुशीनगर दौरा सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण जारी। देखें विडिओ
जिसमें एमएसएमटी नौतनवा के कप्तान प्रिंस साहनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्माण लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश महाराजगंज की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये।
प्रशासन एकादश महाराजगंज टीम के तरफ से राहुल विश्वकर्मा 63 रन शत्रुधन 41 रन बनाएं
आकाश यादव और गोपाल मद्धेशिया ने दो दो विकेट लिए 193 रन के लक्ष्य के पीछा करने उतरी नौतनवा पुरी टीम 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। MSMT नौतनवा के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गोपाल मद्धेशिया ने 36 और धीरज कन्नौजिया ने 30 रन का योगदान दिया। प्रशासन एकादश महाराजगंज टीम के कोच दिनेश यादव का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। महाराजगंज एकादश टीम को जीत दिलाने में कदम -कदम पर हर मोड़ पर अपनी टीम को गाइड करते रहे। उसका नतीजा यह मिला कि महाराजगंज प्रशासन टीम को आसान जीत मिली।
मुख्य अतिथि को कोच करीम खान ने बुके देकर स्वागत किया।
इस दौरान इंटर कॉलेज से उप-प्रधानाचार्य राम अशीष यादव अशोक वर्मा प्रदीप मिश्रा दिलीप वरुण शिप्रा श्रीवास्तव आशुतोष प्रकाश सिंह क्रिकेट कोच करीम खान आदि लोग मौजूद मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :कॉमन रिव्यू मिशन की नौ सदस्य टीम का कुशीनगर दौरा सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण जारी। देखें विडिओ