प्रयागराज के नए डीएम बने रविंद्र कुमार मंडार, क्यों हो रही इनकी चर्चा, कब पास की UPSC परीक्षा
विजय कुमार पटेल, मंडल प्रभारी : प्रयागराज। प्रयागराज के नए डीएम बने रविंद्र कुमार मंडार, जल संरक्षण की मुहिम के तहत काम कर चुके रविंद्र ने 40 हजार से अधिक लोगों को दें चुके हैं रोजगार
विजय कुमार पटेल, मंडल प्रभारी : प्रयागराज। रविंद्र कुमार मंडार 2013 में IAS पद के लिए चुने गए थे। उनकी ट्रेनिंग 2015 तक मसूरी में हुई।2015-17 तक फिरोजबाद में जॉइंट मजिस्ट्रेट रह। 2017-2019 तक आगरा में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर रहे।
कौन हैं यूपी के नए प्रयागराज के डीएम ? क्यों हो रही उनकी चर्चा, कब पास की UPSC परीक्षा
IAS Ravindra Kumar Mandar: UPSC की परीक्षा कठिन परीक्षाओं में से एक है. बहुत से कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो IAS-IPS बनने से पहले जितनी मेहनत करते हैं, पद पर आने के बाद भी उतना ही कठिम परिश्रम करते हैं। IAS रविंद्र कुमार मंदार की है, उन्होंने मिशन समर्थ चलाया जिसके तहत 61 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी कराई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों को घर दिलाने और बनवाने में बहुतों की मदद की। इससे पहले 900 से अधिक तालाब बनवाकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रविंद्र कुमार मंडार ने अपने कार्यकाल के दौरान 900 से अधिक तालाब बनवाकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।जनता की पानी से जुड़ी परेशानियों को दूर करने वाले रविंद्र कुमार मंडार ने बचपन में अपनी ज़िंदगी में भी इस परेशानी को झेला। उन्होंने तालाब बनवाने का काम ‘अमृत सरोवर योजना’ के तहत किया। इसके साथ की नदियों के डैम भी बनवाए। जल संरक्षण की मुहिम के तहत काम कर चुके रविंद्र ने 40 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया। आज कल फिर से उनकी चर्चा, उनकी नेक-दिली की वजह से हो रही है।
यह भी पढ़ें :शिकायती पत्र देकर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग