प्रधान आरक्षक ने टीआई को भेजा मैसेज, दो स्टार वाला ऊपर चला गया, अब तीन स्टार वाला भी वहीं जाएंगा।

धाकड़ अब गौतम के पास जाएंगा। यह फाइनल लेख लिया जाए। आरक्षक ने सीधे तौर पर टी आई वीरेंद्र सिंह धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी। जिसमें कहा गया है कि इसका हश्र भी दीपांकर गौतम जैसा ही होगा। एसपी ने बताया कि कार्यवाहक प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा विभाग में रहते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इंटरनेट मीडिया पर अनर्गल वार्तालाप कर अनुशासनहीनता प्रदर्शित की है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार राजगढ़ (मध्य प्रदेश )।

ब्यावरा शहर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा को पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा द्वारा निलंबित कर दिया। यह निलंबन हवलदार मेरा द्वारा एसपी और टी आई वीरेंद्र सिंह धाकड़ के मोबाइल पर अनर्गल बात कर अनुशासनहीन संदेश करने पर किया गया है। जिसमें लिखा कि मेरी बिना गलती के गैरहाजिरी लगा दी। मुझे बहुत दुःख हो रहा है। शायद ऊपर जाएगा अब यह, आपका एक दो स्टार वाला (एस आई दीपांकर गौतम) ऊपर गया। अब तीन स्टार वाला (वीरेंद्र सिंह धाकड़) उसके पास जाएंगा।

यह भी पढ़ें – सीएम भजनलाल के काफ़िले में हादसा, इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा फैलियर, हनुमान बेनीवाल ने कर डाली ये मांग।

जान से करने की धमकी……….

वीरेंद्र सिंह धाकड़ पर अब गौतम के पास जाएगा। यह फाइनल लेख लिख लिया जाए। आरक्षक ने सीधे तौर पर टी आई वीरेंद्र सिंह धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी। जिसमें कहा है कि इसका हश्र भी दीपांकर गौतम जैसा ही होगा। एसपी ने बताया है कि कार्यवाहक प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा विभाग में रहते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इंटरनेट मीडिया पर अनर्गल वार्तालाप कर अनुशासनहीनता प्रदर्शित की है। अपने वरिष्ठ अधिकारियों को व्हाट्सएप्प मैसेज के माध्यम से धमकी देकर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। इन्हीं तथ्यों को मद्देनजर प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

एस आई दीपांकर गौतम की हुई थी हत्या…….

गौरतलब है कि एस आई दीपांकर गौतम की हत्या पचोर थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी। एस आई को कार से कुचल कर मार दिया गया था। आप प्रधान आरक्षक द्वारा टी आई को किए गए इस मैसेज को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें – थाना गंगोह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम ने छेड़ी छोटे-बड़े वाहनों का स्टीकर लगाने की मुहिम।