प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के एजेंडे पर सबसे पहले किसान है – कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

तमकुही राज में कुशीनगर महोत्सव के अवसर पर कृषि मेला तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। कुशीनगर महोत्सव के अवसर पर तमकुही राज के रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कृषि कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग ,सूर्य प्रताप शाही ने फीता काट करके कुशीनगर महोत्सव मेले का उद्घाटन किया तथा गन्ना विभाग कृषि विभाग वन पर्यावरण विभाग खादी ग्राम उद्योग स्वास्थ्य शिविर इत्यादि प्रदर्शनी पंडाल का अवलोकन किया तथा लगाए गए प्रदर्शनी में आए हुए सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने मंत्री का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र परभणी हिंसा, बीएसपी मुखिया मायावती बोली- सरकार आरोपियों पर जल्द से जल्द करें सख़्त कार्यवाही।

मुख्य अतिथि कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम के आयोजक विनय राय को साधुवाद दिया तथा कहा कि तीन दिवसीय कृषि मेला से यहां की किसानों को वैज्ञानिक खेती करने का लाभ मिलेगा। विनय राय ने कुशीनगर महोत्सव का शुरूआत किया है और उसके माध्यम से कुशीनगर महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर के पटल पर रखने का प्रयास किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कृषि मेले के लिए विनय राय हर बार आग्रह करते हैं । इस कृषि मेले के भीतर हमारे किसानों का वैज्ञानिकों के साथ संवाद कार्यक्रम भी होगा। अद्यतन तकनीकी के बारे में खेती-बारी की जानकारी आपको दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री और यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की एजेंडे में सबसे पहले किसान हैं। उनके बेहतरी के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए हैं क्योंकि मेरे पास समय कम है बिस्तार में नहीं जाना चाहता हूं। लेकिन 6-7 साल की भीतर हमारी योजनाएं चली हैं जिसका किस प्रकार फायदा यहां के किसानों को मिला है, उसके बारे में उल्लेख करना चाहता हूं किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 60 लाख किसान भाइयों को 80करोड रुपए की धनराशिउनके खातों में भेजी जा चुकी है। कई हमारे विपक्ष के लोग कहते हैं कि किसान सम्मान निधि का फायदा क्या है। सेवरही चीनी मिल का गन्ना 5-6सौ करोड़ रुपया का होता होगा। अकेले कुशीनगर जिले में किसानों को 5-6 लाख किसानों को 1860 करोड रुपए अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के द्वारा दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि तीन चीनी मिले जितना 5 साल में भुगतान करती हैं उतना अकेले भुगतान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि से किया है। श्री अन्न के अंतर्गत सवाँ मडुआ कोदो का बीज निशुल्क कृषि विभाग के द्वारा किसानों को दिया गया है। जिससे किसान पैदा करके खेती से लाभ उठा सकते हैं। चना मटर मसूर की खेती के लिए 156 कुंतल 1550 किसानों को निशुल्क बीज उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही दलहन और तिलहन के भी बीज उपलब्ध कराए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से देश का श्री अन्य के क्षेत्र में सावा कोदो मडूवाँ के अलावा चना मटर मसूर 156 कुंतल 1550 किसानों को निशुल्क उपलब्ध कराया। अभी सीजन चल रहा है तोरिया का बीज भी किसानों को निशुल्क उपलब्ध कराया गया है जिससे लगभग तिलहन की समस्या के साथ ही दलहन की समस्या दूर होगी उत्तर उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा गेहूं उत्पादन का क्षेत्र है। गन्ना के क्षेत्र में हमारा उत्तर प्रदेश एक नंबर पर है 860 कुंतल प्रति हेक्टेयर के करीब गन्ने की खेती उत्तर प्रदेश में हुई 65 रुपया योगी की सरकार में गन्ने का मूल्य बढ़ाया गया। आज गन्ने की खेती तेजी से बड़ी है 47000 करोड़ गाना का पैसा किसान भाइयों की खाते में पहुंचा। बिचौलिया से किसानों को राहत मिली है आज उनके मोबाइल ऐप पर गन्ना की पर्ची सरकार डाल दे रही है। जिससे किसान बिचौलियों से मुक्ति पा लिया है। गन्ना का पैसा है आपके खाते में जाता है।मिल और यूनियन का चक्कर किसानों को लगाना नहीं पड़ता है।

उन्होंने कहा कि किसानों को ₹500/-अनुदान मूल्य पर उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। कुशीनगर जिले में बराबर विनय राय ने प्लान तैयार करके हमारे पास दिया है खेतों की तैयारी के लिए हमारे वैज्ञानिक दिन-रात करके किसानों को प्रशिक्षित किया है कुशीनगर मे महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय खोले जाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने निर्देश जारी किया है स्वर्गीय बाबूगेंदा सिंह गन्ना संस्थान में शुगर डेवलपमेंट के लिए विद्यालय खोले जा रहे हैं योगी जी की सरकार जनपदों में दो-दो हाईवे का निर्माण कराने जा रही है किसानों को समृद्ध बनाने के लिए निरंतर सरकार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि किसान भाइयों के लिए कृषि उद्यान और गन्ना पशुपालन के क्षेत्र में प्लान तैयार करके लागू करने के लिए सरकार कटिबंध है इस कृषि मेला के माध्यम से किसान भाइयों को कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है सरकारी प्रयास करके फ़र्टिलाइज़र के विकल्प को भी किसानों के लिए सुलभ बनायाहै। हमारे गांव के लोग अभी जाकर फर्टिलाइजर सरकारी गोदाम से खाद ले रहे हैं समाजवादी पार्टी सरकार करते हुए कई किलोमीटर खाद के लिए किसानों की लाइन लगी रहती थी आज किसान को सुलभ और सरकारी दर पर फर्टिलाइजर और वीज उपलब्ध हो रहा है। जीन सोसाइटियों को समाजवादी की सरकार मे लूट लगी थी आज उस समिति से किसानों को लाभ दिया जा रहा है। मैं चाहूंगा कि आप सभी किसान भाई सरकार के स्कीमों का फायदा उठाना है।

श्री राय ने अंत में तमकुही राज विधायक से समय मांगते हुए कहा कि हमें अति आवश्यक बैठक में जाना है। इसलिए आप लोग 2 दिन तक इस कार्यक्रम को चलाएं तथा किसानों को खेती-बाड़ी संबंधी सभी जानकारियां वैज्ञानिकों के द्वारा उपलब्ध काराए। किसान भाई भी ज्यादा से ज्यादा इस किसान मेला में उपस्थित होकर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं।

इस अवसर पर तमकुहीराज स्टेट के उत्तराधिकारी राजा महेश्वर प्रताप शाही विनय राय क्षेत्रीय भाजपा प्रचारक सहजानंद राय विधायक तमकुही राज डॉक्टर असीमकुमार राय फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय राय उपाध्यक्ष केशव पांडे केन यूनियन के अध्यक्ष राजू राय गन्ना विभाग के जनपद स्तरीय सभी अधिकारी कर्मचारी के साथ ही कृषि पशुपालन वन एवं सामाजिक वाणी की विभाग के सदस्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

मेले का आयोजन दो दिन और चलेगा। जिसमें किसान भाइयों को प्रशिक्षण के साथ ही कृषि संबंधित जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही है। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम त्यागी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रगतिशील किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र परभणी हिंसा, बीएसपी मुखिया मायावती बोली- सरकार आरोपियों पर जल्द से जल्द करें सख़्त कार्यवाही।