प्रखंड के 25 विद्यालय के 50 शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा आधारित प्रशिक्षण दिया गया
इस प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन श्री भोगेंद्र कमती प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी टेटिया बंम्बर मुंगेर के द्वारा किया गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को मुंगेर के टेटिया बंम्बर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र टेटिया बम्बर के सभागार भवन में डिटटल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के 25 विद्यालयों के 50 शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा आधारित प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़ें : जब जेपी ने किया था सिंहनाद, तो हिल उठी थी तानाशाह सरकार की नींव :- संतोष कुमार
जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति बच्चों में व्यवहार परिवर्तन किया जाना है। इस प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन श्री भोगेंद्र कांमती प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी टेटिया बंम्बर मुंगेर के द्वारा किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति बच्चों में व्यवहर परिवर्तन किया जाना है। आप लोग को अपने-अपने विद्यालय के बच्चों में स्वच्छता प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्य करना है। डिटॉल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया प्लान इंडिया एक कड़ी का काम करता है। क्योंकि बाल्यावस्था में ही बच्चों में सीखने की आदत को बरकरार रखते हैं। संस्था के जिला लीड भागलपुर शंभू कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाल्यावस्था से ही बच्चों को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने की जानकारी प्रदान करना, आदत बनाना तथा दैनिक जीवन में निरंतर व्यवहार में लाना है। बच्चों में बहुत सी बीमारियां स्वच्छता के अभाव के कारण होती हैं। जिस वजह से कभी-कभी बच्चों की मृत्यु भी हो जाती है। इस कार्यक्रम के सहयोग से बच्चों के 20% प्रतिशत तक मृत्यु दर को कम कर सकते हैं। ऐस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। प्रशिक्षित शिक्षक स्वच्छता शिक्षा अपने अपने विद्यालय में सप्ताह में एक दिन बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे। प्रशिक्षण में व्यक्तिगत स्वच्छता, घर की स्वच्छता, विद्यालय की स्वच्छता, बीमारियों से देखभाल एवं आसपास की एवं आसपास की स्वच्छता की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। प्रशिक्षण में विद्यालय समन्वयक चंद्रकांत भारती, आनंदी प्रसाद सिंह एवं राजीव रंजन ने सहयोग किया। इस अवसर पर प्रखंड के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : जब जेपी ने किया था सिंहनाद, तो हिल उठी थी तानाशाह सरकार की नींव :- संतोष कुमार