पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता राधेश्याम सिंह हाउस अरेस्ट आइये जानते हैं किस मामले में हुई कारवाई
अनुमति नहीं मिलने के बाद भी जा रहे थे तहसील परिसर, 76 किसानों ने भूमि देने से इनकार कर दिया,कब्जे का विरोध कर रहे किसानों पर पटकी गईं थी लाठियां
अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला संवाददाता : कुशीनगर। कुशीनगर जिले में ढाढा में एथेनाल प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध के मामले में सपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। एक दिसंबर को किसानों पर लाठीचार्ज और जेल भेजने की कार्रवाई के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
यह भी पढ़ें :एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी अतिक्रमण हटवाने के लिए ख़ुद उतरी सड़कों पर।
आपको बता दें कि कुशीनगर में पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता राधेश्याम सिंह को सोमवार सुबह में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने सुबह 11 बजे श्री सिंह को पगरा स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किया। ढाढ़ा के हरपुर गांव में एथेनाल फैक्ट्री के लिए ली गई भूमि के मामले को लेकर हाटा तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे।
रविवार को प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद भी सपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व राज्यमंत्री तहसील परिसर जाने की तैयारी करने में जुट गए।
फैक्ट्री के लिए ली गई भूमि से जुड़े 76 किसानों ने भूमि देने से इन्कार करते हुए मुआवजा लेने से ही मना कर दिया। एक पखवारे के पूर्व इस मामले को लेकर पूर्व राज्यमंत्री ने किसानों की सहमति से भूमि लेने, उचित मुआवजा देने व भूमिहीन किसानों के परिवार एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर 16 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन का एलान किया था।इसकी अनुमति मांगी तो प्रशासन ने सिरे से इनकार कर दिया।
पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
इसके बाद भी पूर्व राज्यमंत्री पगरा स्थित आवास पर जुटे सपा कार्यकर्ताओं संग विरोध प्रदर्शन करने के लिए हाटा तहसील परिसर जाने की तैयारी में थे। इसी बीच डीएम के निर्देश पर प्रदर्शन की अनुमति न मिलने की बात कहते हुए पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया।
इससे पहले बीते रविवार को ढाढा चीनी मिल की एथेनाल फैक्ट्री के लिए अधिग्रहित भूमि पर कब्जा दिलाने गई पुलिस व प्रशासन की टीम से किसानों की झड़प हो गई थी। अधिग्रहित भूमि पर कब्जे का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा और मिल प्रशासन को कब्जा दिलाया था।भगदड़ में लगभग एक दर्जन किसानों को हल्की चोटें आई थीं। विरोध प्रदर्शन कर रहे 13 किसानों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सात को हिरासत में लिया था।
यह भी पढ़ें :एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी अतिक्रमण हटवाने के लिए ख़ुद उतरी सड़कों पर।