पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एन एच बी 727 मे अधिग्रहित किसानो की जमा कराये गए भूमि के कागजात
अपर जिला अधिकारी कुशीनगर ने प्रपत्र जमा कराने वाले केंद्रों का किया निरीक्षण, वही किसानों में असंतोष व्याप्त
कृष्णा यादव, तमकुही राज /कुशीनगर। भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश के तमकुही राज तहसील में तमकुही राज से वाराणसी तक अधिग्रहित किसानों की जमीन का प्रपत्र जमा करने के लिए मंगलवार को ध्वनि विस्तारण यंत्र से सूचना दी गई तथा इंटरमीडिएट कॉलेज गाज़ीपुर पंचायत भवन डूभा पंचायत भवन रकवा राजा पर प्रपत्र जमा करने का केंद्र निश्चित किया गया।
यह भी पढ़ें :प्याज की कीमतें होगी कंट्रोल, 720 टन प्याज का स्टॉक पहुंच रहा दिल्ली केंद्र मंगलवार को।
बुधवार के दिन सुबह से ही लेखपाल कानून पहुंचकर आए हुए किसानों का प्रपत्र जमा करने में जुटे। परंतु प्रपत्र के साथ भरी जाने वाली प्रोफार्मा के बारे में किसी किसान को जानकारी नहीं मिली। किसान परेशान होकर के ₹100 देकर सहज सेवा केंद्र से फॉर्म लेकर के फॉर्म भर रहे हैं। बहुत से किसानों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई।
वही मुआवजा को लेकर के किसानों में भारी असंतोष है। किसान ओमप्रकाश ठाकुर सहित कई लोगों का कहना है कि रजिस्ट्री ऑफिस में जो सर्किल रेट से सरकार टैक्स ले रही है। किसानो की अभिग्रहित जमीन का भी रेट सर्किल रेट से ही लगाया जाए। इस बात को लेकर के किसानों में भारी आक्रोश है।
किसानों के समक्ष दो तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। पहले जिस किसान के पास भूमि नहीं है और उसका भूमि सड़क में निकल गया है और तमकुहीराज आसपास की सर्किल रेट से ज्यादा कीमत पर जमीन बिक रही हैं। ऐसी स्थिति में उस किसान के परिवार के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है कि वह अपनी जमीन सड़क में देने के बाद कहां जाकर जमीन खरीदेगा और कहां बसेगा। इसकी चिंता किसानों को सताए जा रही है।
किसानों के प्रपत्र को सही ढंग से जमा करने तथा कोई किसान वंचित न रह जाए इसको मद्बेनजर रखने रखते हुए अपर जिला अधिकारी कुशीनगर ने जमा कराए जाने वाले प्रपत्र केद्रों का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया कि सभी किसानों का प्रपत्र अवश्य ही जमा कराए जाएं।
किसानों की आशंका को दूर करते हुए अपरजिलाधिकारी ने कहा कि एन.एच.आई. कई बार पैमाइश हुआ है तथा पिलर लगाया गया है। जहां तक पिल्लर लगा है। वहां तक की भूमि का मुआवजा दिया जाएगा। सर्किल रेट की संभावनाओं पर पटाक्षेप करते हुए कहां की सर्किल जैसे चौगुना मुआवजा दिया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद, तहसीलदार चंदन शर्मा तथा सर्किल के कानूनगो लेखपाल सभी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :प्याज की कीमतें होगी कंट्रोल, 720 टन प्याज का स्टॉक पहुंच रहा दिल्ली केंद्र मंगलवार को।