पूजा की तैयारी कर रही मां को बेटे ने मौत के घाट उतारा

छत से अपनी मां के उपर ईंट चलाकर मार डाला कलयुगी बेटा

मुकेश कुमार साहनी, क्राइम रिपोर्टर : बृजमनगंज/महाराजगंज।बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरा जीतपुर में शुक्रवार को एक बेटे ने अपनी मां को मार डाला। पूजा की तैयारी कर रही मां पर छत से ईंट चलाकर मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी युवक को भारी पड़ा प्रेम प्रसंग पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

इस हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। सिन्दरा जीतपुर निवासिनी 70 वर्षीया शशिप्रभा अपने घर के आंगन में अपनी बड़ी बहू के साथ काली मंदिर में पूजा चढ़ाने के लिए प्रसाद बना रही थी। इसी बीच उसका छोटा बेटा चिंटू उर्फ अवनीश (35) घर पहुंचा।

लोगों के अनुसार बुरी संगत में नशा आदि करने का आदी अवनीश आए दिन अपनी मां से विवाद करता था। वह सीधे अपने दो मंजिला मकान के छत पर पहुंचा और छत से अपनी मां के उपर ईंट चलाकर मारा। सिर पर चोट लगने से मौके पर ही शशिप्रभा की मौत हो गयी।

साथ में प्रसाद बना रही बहू के चिल्लाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गये। परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी। इस घटना के बाद आरोपी बेटा घर के आसपास ही आराम से घूमता रहा। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने बृजमनगंज थाने का सूचना देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें :प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी युवक को भारी पड़ा प्रेम प्रसंग पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक